कारोबारी आनंद महिंद्रा बोले- देश में लॉकडाउन बढ़ाना आर्थिक रूप से विनाशकारी हो सकता है
लॉकडाउन बढ़ने की अटकलों के बीच बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने लॉकडाउन को लेकर सरकार को सुझाव दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर लॉकडाउन बढ़ना आर्थिक रूप से विनाशकारी साबित हो सकता है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं सरकार लॉकडाउन 4.0 में ढील देते हुए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद में जुटी है. इस बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लॉकडाउन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, "लॉकडाउन को आगे बढ़ाना न सिर्फ अर्थव्यवस्था के लिए घातक होगा, बल्कि जैसा कि मैंने पहले भी ट्वीट कर कहा है कि यह एक अन्य स्वास्थ्य संकट को पैदा करने वाला होगा."
Lockdown extensions aren’t just economically disastrous, as I had tweeted earlier, but also create another medical crisis. This article highlights the dangerous psychological effects of lockdowns & the huge risk of neglecting non-covid patients. (1/2) https://t.co/XAks2nxbdH
— anand mahindra (@anandmahindra) May 25, 2020
एक आर्टिकल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के खतरनाक मनोवैज्ञानिक प्रभाव और गैर कोविड-19 मरीजों की अनदेखी एक भारी जोखिम है. आनंद महिंद्रा ने लॉकडाउन 3.0 के बाद ही इसे खत्म करने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि उन्होंने कहा था कि नीति निर्माताओं के लिए ये चयन करना मुश्किल है.
इस महीने की शुरुआत में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा था कि अगर लॉकडाउन को लंबे समय तक बढ़ाया जाता है, तो देश गहरे आर्थिक संकट से गुजरेगा. उन्होंने लिखा था कि लॉकडाउन लाखों लोगों को बचाने में सक्षम रहा है, लेकिन अगर इसे बढ़ाया गया तो इससे समाज के कमजोर वर्गों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
The number of new cases has risen, despite flattening the previous few days. With higher testing, a continuing rise is inevitable given the low absolute number of cases relative to our population & the rest of the world. We shouldn’t expect a swift flattening of the curve.(1/5) pic.twitter.com/tg4i2N4IeZ
— anand mahindra (@anandmahindra) May 11, 2020
उन्होंने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रहेगी और हमारा पूरा ध्यान तेजी से अस्पताल के बेड की संख्या बढ़ाने और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने पर होना चाहिए. महिंद्रा ने इस काम में सेना की मदद लेने का भी सुझाव दिया है.
ये भी पढ़ें
Honda की नई फेसलिफ्ट WR-V लॉन्च होने को है तैयार, इन 5 गाड़ियों से होगा मुकाबला अगर अपनी कार से घूमने का कर रहे हैं प्लान तो साथ रखें ये सामान, सफर बनेगा मजेदारटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























