बीएमडब्लू 2 सीरीज़ ग्रैन कूप ' ब्लैक शैडो' एडिशन भारत में लॉन्च, इस कार से मिलेगी टक्कर
भारतीय बाजार में BMW 2 Series Gran Coupe मॉडल के एक विशेष 'Black Shadow Edition' को लॉन्च किया गया है. इसकी बुकिंग 7 दिसंबर 2020 से शुरू होगी. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 42.30 लाख रुपये है.

नई दिल्लीः बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपने हाल ही में पेश किए गए BMW 2 Series Gran Coupe मॉडल के एक विशेष 'Black Shadow Edition' को लॉन्च किया है. नए बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप 'ब्लैक शैडो' एडिशन की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 42.30 लाख रुपये है. जर्मनी की लग्जरी कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इसे भारत में चेन्नई के BMW प्लांट में बनाया है.
7 दिसंबर से होगी बुकिंग
BMW 2 GC का नया ब्लैक शैडो एडिशन केवल 24 युनिट्स तक सीमित होगा. जिसके लिए बुकिंग 7 दिसंबर 2020 से शुरू होगी. नई 2 सीरीज़ जीसी ब्लैक शैडो एडिशन कई कॉस्मेटिक और फीचर के साथ आएगी. 'एम परफॉर्मेंस' पार्ट्स के साथ अपग्रेड होने के बाद 3 लाख रुपये के एक्सट्रा कीमत पर प्रीमियम वर्जन भी मिल सकता है. इसे अपनी पसंदीदा कार की लिस्ट में शामिल करने के लिए आप इसे shop.bmw.in पर जाकर बुक कर सकते हैं.
दो कलर वेरिंएट में होगी लॉन्च
लॉन्च हुई नई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप ब्लैक शैडो को दो विशेष कलर वैरियंट में पेश किया जाएगा. जिसमें नॉन मैटलिक एडिशन अल्पाइन व्हाइट और मैटलिक एडिशन सफायर ब्लैक कलर शामिल हैं. बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप 'ब्लैक शैडो' एडिशन में हाई ग्लॉस ब्लैक मेश स्टाइल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक एक्सटीरियर मिरर कैप्स, वाई शेप वाली 18 इंच की जेट ब्लैक मैट व्हील्स समेत कई फीचर्स शामिल किए गए हैं.
इंजन और स्पीड
BMW की लॉन्च होने जा रही इस Black Shadow edition कार में 2.0 लीटर का ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है. जिससे 187bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 8-स्पीड स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है. बीएमडब्ल्यू का कहना है कि उनकी यह कार महज 7.5 सेकंड शून्य से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.
कार के फीचर्स
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस कार में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक रियरव्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं
BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow edition कार को यूजर Eco, PRO, Comfort और Sport जैसे 4 मोड में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं.
Mercedes-Benz E 350d से होगा मुकाबला
बीएमडब्ल्यू की Black Shadow Edition कार का मुकाबला भारत में Mercedes-Benz E 350d से होगा. Mercedes-Benz E 350d की कीमत की बात करें तो 75.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) की कीमत रखी गई है. E 350d के इंजन की बात करें तो GLE 400d वाला हाल ही में लॉन्च हुई कार का ही दिया गया है. जो V6 ऑयल बर्नर है. वहीं इसमें 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन आता है. इस कार में ऐसा इंजन दिया गया है जो 620 Nm का टॉर्क और 282 bhp की पावर जनरेट करता है. 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ये इंजन आता है. ये पुराने मॉडल के मुकाबले 20 Nm ज्यादा टॉर्क और 20 bhp ज्यादा पावर जनरेट करता है. टॉप स्पीड इसकी 250 kmph है.
इसे भी पढ़ेंः 6 लाख रुपए तक की कीमत में ये 5 कारें हैं ‘बेस्ट’
Nissan Magnite की भारत में हुई एंट्री, कीमत के दम पर इन कारों से होगी कांटे की टक्कर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















