Electric Scooter Launch: 115 किलोमीटर की रेंज, बड़े व्हीलऔर स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ लॉन्च हुए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
Electric Scooter BG D15 भी 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है. एक स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर के अलावा, यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ, आईपी 67 रेटेड, इलेक्ट्रिक मोटर और ज्यादा सुरक्षित बैटरी से लैस है.

Electric Scooter: टूव्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Bgauss ने अपना तीसरा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BG D15 पेश कर दिया है. यह नया Bgauss BG D15 इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल B8 और A2 को फॉलो करता है.
बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BG D15 3.2 kWh Li-ion बैटरी के साथ आता है. इसमें दो मोड दिए गए हैं, इको और स्पोर्ट्स. स्पोर्ट्स मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 7 सेकेंड में पकड़ सकता है. EV कंपनी ने कहा कि Bgauss BG D15 में 16-इंच के अलॉय व्हील हैं जो साइडर को एक सहज और कंफर्टेबल राइड प्रदान करते हैं. लिथियम-आयन बैटरी को 5 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. D15 EV यूजर्स को ARAI सर्टिफाइड 115 किमी की रेंज प्रदान करेगा.
इलेक्ट्रिक स्कूटर BG D15 भी 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है. एक स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर के अलावा, यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ, आईपी 67 रेटेड, इलेक्ट्रिक मोटर और ज्यादा सुरक्षित बैटरी से लैस है. राइडर अपने स्मार्टफोन के जरिए खुद को इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्ट कर सकता है.
BG D15 में रिमूवेबल बैटरी, इन-बिल्ट नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट और कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट भी मिलते हैं. स्कूटर पूरी तरह से मोबाइल ऐप के साथ काम करेगा. मेड इन इंडिया मॉडल को पुणे में कंपनी की इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम द्वारा डिजाइन और डिवेलप किया गया है.
ई-स्कूटर यूजर्स को D15i वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये में एक मजबूत बॉडी और स्मार्ट फीचर्स का वादा करता है, जबकि हाई-स्पेक D15 प्रो वेरिएंट की कीमत 1.14 लाख रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं).
यह भी पढ़ें: Tata Nexon: 85000 रुपये देकर शोरूम से घर ले जाएं टाटा नेक्सन, केवल इतने रुपये महीने देनी होगी किस्त
यह भी पढ़ें: Maruti Discount Offer: मारुति की कारों पर मिल रहा डिस्काउंट, किस कार पर है कितनी छूट ये रही पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























