Best Mileage SUVs: ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी की है तालाश, तो बाजार में आपके लिए ये विकल्प हैं मौजूद
Mileage Cars: अगर आप भी एक बढ़िया माईलेज वाली SUV कार लेना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ कारों के बारे में जिनमे से एक विकल्प चुन सकते हैं.

Fuel Efficient Cars: पारंपरिक ईंधनों की बढ़ती कीमतों के कारण लोग अब कार खरीदते समय उसके माइलेज पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं. इस समय एसयूवी कारों की डिमांड बहुत ज्यादा है, लेकिन इनमें फ्यूल की अधिक खपत होती है. ऐसे में यदि आप ज्यादा माइलेज देने वाली एक एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
2022 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन का विकल्प मिलता है. यह कार 27.97 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. साथ ही इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले जैसे ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर मिड साइज सेगमेंट में आने वाली एक एसयूवी है. यह मारूति सुजुकी के ग्रैंड विटारा वाले प्लेटफॉर्म पर निर्मित है, जिस कारण इसकी खूबियां भी ग्रैंड विटारा से बहुत हद तक मिलती जुलती हैं. इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है. इस कार का माइलेज 27.97 kmpl है.
किआ सोनेट
किआ सोनेट भारत में तीन पावरट्रेन विकल्पों में आती है, जिसमें एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, एक 1.5-लीटर डीजल इंजन और एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. यह कार डीजल इंजन के साथ 24.1 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. साथ ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार-टेक, एयर प्यूरीफायर, सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
हुंडई वेन्यू
Hyundai Venue में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, इस कार में 23.4kmpl का माइलेज मिलता है. इस कार को पिछले साल अपडेट किया गया था. साथ इसका एक अधिक स्पोर्टी एन लाइन वर्जन भी आता है.
टाटा नेक्सॉन
Tata Nexon में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. यह डीजल इंजन के साथ 21.5 kmpl का माइलेज देती है. साथ ही इस कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो AC, क्रूज़ कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- नये साल पर कार लेने का है प्लान? तो 20 लाख रुपये तक के प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं ये दमदार SUVs
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























