68 km तक के माइलेज के साथ शानदार फीचर्स, किफायती कीमत के साथ इंडियन मार्केट में मौजूद हैं ये 5 स्कूटर
Top-5 Mileage Scooters: अगर आप भी किसी ऐसे स्कूटर की तलाश में हैं जो कम कीमत के साथ ही ज्यादा माइलेज भी देता हो तो यह खबर आपके काम आ सकती है. यहां आपको 5 बेस्ट स्कूटर के ऑप्शन्स दिए गए हैं.

Best Mileage Scooters in Indian Market: इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा उन स्कूटर्स की मांग रहती है, जोकि डेली रनिंग के लिए बेस्ट हो. आसान भाषा में कहें तो ऐसे स्कूटर्स, जो कम पेट्रोल की खपत करें और कीमत में भी कम हो. यहां हम आपको 5 देश के सबसे बेहतरीन माइलेज देने वाले स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
TVS Jupitor 110
टीवीएस ने इस साल जुपिटर को नए अवतार में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती कीमत 73,700 एक्स-शोरूम रुपये है. इस स्कूटर के माइलेज की बात की जाए तो 113 सीसी के इंजन वाला जुपिटर करीब 50KMPL माइलेज देता है.
Honda Activa 6G
दूसरा बेस्ट स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी है, जिसकी शुरुआती कीमत 77 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. यह स्कूटर इंडियन मार्केट में काफी लोकप्रिय है. 109.51 सीसी इंजन वाले स्कूटर में आपको करीब 50-55 KMPL माइलेज मिलता है. होंडा एक्टिवा की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है.
Yamaha Fascino 125 Hybrid
तीसरा स्कूटर एक हाइब्रिड स्कूटर है, जिसमें 125 सीसी इंजन मिलता है. इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाले इस स्कूटर का माइलेज सबसे ज्यादा 68 KMPL है. इसकी शुरुआती कीमत 90 हजार रुपये एक्स शोरूम है.
Suzuki Access 125
चौथा स्कूटर Suzuki Access 125, जोकि काफी डिमांडिंग स्कूटर है. इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 82 हजार रुपये है. सुजुकी एक्सेस में 124 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. इस स्कूटर का माइलेज 40 से 50 KMPL है.
Hero Destini 125
हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर की कीमत 81 हजार 718 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको 124.6 सीसी सिंगल सिलेडंर एयर -कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. हीरो डेस्टिनी में 55 KMPL का माइलेज मिलता है. हीरो डेस्टिनी स्कूटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
डेस्टिनी में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ही एलईडी हेडलैंप और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक भी लगे हैं.
यह भी पढ़ें:-
क्या Maruti Swift में सफर करना है सेफ? ANCAP ने क्रैश टेस्ट में दिए इतने स्टार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















