Bajaj Auto: बजाज ऑटो ने फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाले पल्सर NS160 और डोमिनार को किया शोकेस, जल्द लॉन्च होने की संभावना
पल्सर NS160 की वर्तमान में कीमत 1.37 लाख रुपये है, जबकि डोमिनर 400 की एक्स शोरूम कीमत 2.30 लाख रुपये है. फ्लेक्स-फ्यूल अपडेट के अलावा, बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी दिखाया है.

Bajaj Flex Fuel Vehicles: भारत के प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अपने कई प्रोडक्ट्स को पेश किया. मुख्य हाइलाइट्स में पल्सर NS160 फ्लेक्स और डोमिनार E27.5 थी, दोनों अपने स्टैंडर्ड मॉडल के अपडेटेड फ्लेक्स-फ्यूल वेरिएंट्स थे. फिलहाल जाज ऑटो ने इन मोटरसाइकिलों के लिए लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है.
पल्सर NS160 और डोमिनार इथेनॉल
पल्सर NS160 और डोमिनार को इथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल पर चलने के लिए बजाज ने अपग्रेड किया है, जिसने ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया है. पल्सर NS160 फ्लेक्स की खास इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल क्षमता फिलहाल अज्ञात है. वहीं, डोमिनार E27.5 को 27.5 प्रतिशत इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण पर चलने के लिए तैयार किया गया है, जिस तकनीक को ब्राजील सहित 35 से ज्यादा देशों में पहले से ही अपनाया जा चुका है. ये फ्लेक्स फ्यूल मॉडल अपने ट्रेडिशनल मॉडल के समान दिखते हैं, जो कि भारतीय बाजार में बेहद पॉपुलर हैं.
कितनी है कीमत
पल्सर NS160 की वर्तमान में कीमत 1.37 लाख रुपये है, जबकि डोमिनर 400 की एक्स शोरूम कीमत 2.30 लाख रुपये है. फ्लेक्स-फ्यूल अपडेट के अलावा, बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी दिखाया है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में ब्रांड की उपस्थिति को दर्शाता है. इसके अलावा, एक्सपो में क्यूट सीएनजी और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के प्रदर्शन के साथ स्थायी ऑप्शंस के लिए बजाज ने अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया.
कंपनी ने क्या कहा?
बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने एक्सपो के बारे में उत्साह व्यक्त किया, जिसमें ग्राहकों, नीति निर्माताओं, विक्रेताओं और सहयोगियों सहित विभिन्न बेनेफिशियरीज का उन्होंने धन्यवाद दिया. उन्होंने न केवल ट्रेडिशनल फ्यूल बेस्ड ऑप्शंस के लिए बल्कि सामाजिक लक्ष्यों को पूरा करने वाले ऑप्शनल फ्यूल के लिए भी बजाज ऑटो के डेडीकेशन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि, “90 से अधिक देशों में ग्राहकों तक टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के साथ, बजाज ऑटो ऑटोमोटिव उद्योग के बदलते समय के साथ-साथ विकसित हो रहा है.”
यह भी पढ़ें -
स्कोडा कर रही है नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने की तैयारी, मारुति ब्रेजा को मिलेगी टक्कर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























