एक्सप्लोरर
Ather ला रही नया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola की बढ़ेगी टेंशन, जानें कब तक होगी लॉन्च
Ola को कड़ी टक्कर देने के लिए Ather जल्द ही नया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर EL01 लाने वाली है. आइए इसके डिजाइन, रेंज और लॉन्च से जुड़ी हर डिटेल्स विस्तार से जानते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Source : social media
Ather Energy भारत में जल्द ही एक नया और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसके डिजाइन के लिए पेटेंट फाइल कर दिया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि ये स्कूटर अब जल्द हकीकत बन सकता है. दरअसल, ये नया स्कूटर Ather के EL01 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगा और इसे आम लोगों के बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. बाजार में Ola जैसे ब्रांड को टक्कर देने के लिए Ather यह बड़ा कदम उठा रही है.
Rizta की सफलता के बाद नया दांव
- Ather को अपनी 450 सीरीज के स्कूटर्स से पहले ही अच्छी पहचान मिल चुकी है. इसके बाद कंपनी ने Rizta स्कूटर लॉन्च किया, जो फैमिली यूज के लिए बनाया गया था. लॉन्च के कुछ ही समय में Rizta भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शामिल हो गया. अब Ather उसी सफलता को आगे बढ़ाने के लिए एक और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लाना चाहती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर आ सकें.
Ather EL01 का लॉन्च कब हो सकता है
- Ather EL01 कॉन्सेप्ट को Ather Community Day 2025 में पहली बार दिखाया गया था. इसी इवेंट में कंपनी ने अपना नया EL प्लेटफॉर्म भी पेश किया था. उस समय लॉन्च की तारीख साफ नहीं की गई थी, लेकिन अब डिजाइन पेटेंट सामने आने के बाद माना जा रहा है कि EL01 इसी नए प्लेटफॉर्म पर आने वाला पहला स्कूटर हो सकता है. उम्मीद है कि इसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा.
डिजाइन में क्या होगा खास
- Ather EL01 का डिजाइन काफी हद तक Rizta जैसा होगा, लेकिन इसे और सरल और किफायती बनाया जाएगा. इसमें LED हेडलाइट, सामने पतली LED DRL, साफ और स्लीक बॉडी पैनल, एक ही पीस की सीट और पीछे बैठने वाले के लिए बैकरेस्ट मिल सकता है. इसके अलावा फ्रंट एप्रन पर इंडिकेटर दिए जा सकते हैं. कॉन्सेप्ट मॉडल में 7-इंच की स्क्रीन भी दिखाई गई थी, जो राइडर को जरूरी Informatons दिखाएगी. कुल मिलाकर यह Rizta का सस्ता और आसान वर्जन लग सकता है.
बैटरी और रेंज की उम्मीद
- Ather EL01 में फ्लोरबोर्ड के नीचे बैटरी पैक दिया जा सकता है. यह नया प्लेटफॉर्म 2 kWh से 5 kWh तक की बैटरी को सपोर्ट करेगा. अलग-अलग बैटरी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से स्कूटर चुन सकेंगे. एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज करीब 150 किलोमीटर तक हो सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
Source: IOCL






















