Simple One Electric Scooter: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, 23 मई को होगा लॉन्च
इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद जताई जा रही है, इसका मुकाबला ओला एस 1 प्रो से हो सकता है, जिसमें 181 km प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.

Simple Energy: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर एक नया मॉडल देखने को मिलेगा. इस स्कूटर के अपने सेगमेंट में बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स, बजाज चेतक, हीरो विडा और टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल्स को टक्कर देगा. इसके प्रीमियम किफायती ईवी होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके प्राइस की डिटेल्स 23 मई, 2023 को लॉन्च के समय सामने आएंगी और इसकी डिलीवरी बाद में शुरू होगी. सिंपल वन का प्रोडक्शन कंपनी के तमिलनाडु स्थित प्लांट में शुरू हो चुका है.
डिजाइन
हाल ही में लॉन्च से पहले सिंपल वन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें शार्प पैनलिंग के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है. इसके लाइटिंग एलिमेंट्स को हैंडलबार काउल पर भी देखा जा सकता है. इसमें एक कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन और स्पोर्टी रीयर-व्यू मिरर भी दिया गया है. इसमें आरामदायक, सीधे राइडिंग स्टांस के साथ फ्लैट सीट, फ्रंट और सीट के नीचे 30 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया गया है.
कलर और फीचर्स
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू और ग्रेस व्हाइट कलर ऑप्शंस में आएगा. इसमें एक सिंपल डैशबोर्ड के साथ ढेर सारे फीचर्स सहित रिमोट कमांड, जियो-फेंसिंग, रिमोट लॉकिंग, सेव एंड फॉरवर्ड रूट्स, ओटीए अपडेट और राइड स्टैटिस्टिक्स मिलेंगे.
पावरट्रेन
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.8 kWh बैटरी पैक से लैस है, जिसे एक 8.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. जो 72 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह स्कूटर 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है. इसमें 236 किमी तक की रेंज मिलेगी. इसमें 12 इंच के व्हील्स, पेटेंट ब्रेक हैं और पेटेंटेड सीबीएस दिया गया है.
किससे होगा मुकाबला
इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद जताई जा रही है, इसका मुकाबला ओला एस 1 प्रो से हो सकता है, जिसमें 181 km प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें :- भारत में लॉन्च हुई 2023 केटीएम एडवेंचर 390, इतनी है कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























