एक्सप्लोरर
ओडिशा में एक ही स्कूटी पर सात लड़के सवार होकर कर रहे थे हवाबाजी, पुलिस ने ठोका 21,500 रुपए का चालान
Odisha Scooty Stunt: ओडिशा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक स्कूटी पर 7 लड़के सवार होकर घूमते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्कूटी जब्त कर 21,500 रुपये का जुर्माना लगाया है.

सात लड़कों ने स्कूटी पर बिना हेलमेट किए स्टंट
Source : SOCIAL MEDIA
ओडिशा से सोमवार (28 जुलाई, 2025) को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिससे ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. संबलपुर जिले के धनुपाली में एक स्कूटी पर 7 लड़के सवार होकर स्टंट करते दिखे, जिनमें से 6 नाबालिग थे. बताया जा रहा है कि ये लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए यह खतरनाक स्टंट कर रहे थे. जब इसका वीडियो वायरल हुआ, तो ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 21,500 का चालान काटा. आइए मामला विस्तार से जानते हैं.
वीडियो से सोशल मीडिया पर मचा बवाल
- दरअसल, इस खतरनाक करतब को एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के तेज रफ्तार में, ट्रैफिक की परवाह किए बिना, स्कूटी से स्टंट कर रहे थे. वायरल होते ही यह वीडियो स्थानीय प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में आया.
सीसीटीवी से हुई पहचान और स्कूटी जब्त
- धनुपाली पुलिस ने वायरल वीडियो और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्कूटी और उसके चालक की पहचान कर ली. पुलिस ने तुरंत वाहन को जब्त कर लिया और मुख्य सवार को हिरासत में ले लिया. इसके बाद स्कूटी को पुलिस थाने लाया गया, जहां आगे की कार्रवाई की गई.
21,500 रुपये का लगाया जुर्माना
- पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं के तहत स्कूटी मालिक पर 21,500 का भारी जुर्माना लगाया. यह चालान इसलिए किया गया क्योंकि स्कूटी पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे, सभी सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था और स्कूटी को लापरवाही से चलाया गया. इसके अलावा, यह भी सामने आया कि नाबालिग लड़कों को स्कूटी चलाने की अनुमति दी गई थी, जो कि कानून का गंभीर उल्लंघन है. इसी के चलते अभिभावकों को थाने बुलाकर सख्त चेतावनी भी दी गई. अधिकारियों ने साफ किया कि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार लॉन्च करने जा रही नई कैब-ऑटो बुकिंग App, क्या सस्ती होंगी राइड्स?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















