Hero Splendor i Smart: देश की पहली BS-6 बाइक, खरीदने से पहले जानें 5 खास बातें
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत की पहली BS-6 कम्पलाइंट वाली बाइक Splendor i Smart को लांच कर दिया है. इस नई बाइक में पहले से बड़ा इंजन भी दिया गया है.

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत की पहली BS-6 कम्पलाइंट वाली बाइक Splendor i Smart को लांच कर दिया है. इस नई बाइक में पहले से बड़ा इंजन भी दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें start-stop टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. आइये आपको इस बाइक से जुड़ी 5 बड़ी बातें और आपको बताते हैं कि क्या यह एक वाकई किफायती बाइक है? आइये जानते हैं.
डिजाइन
कंपनी ने नई स्प्लेंडर आई -स्मार्ट के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं किये हैं लेकिन इसमें अब नए ड्यूल टोन बॉडी ग्राफिक्स को शामिल कर दिया गया जिसकी मदद से बाइक अब ज्यादा फ्रेश नजर आती है. कंपनी को उम्मीद है यह बाइक युथ को लुभाएगी.
कीमत
नई Splendor i Smart की एक्स-शो रुम कीमत 64,900 रुपए रखी है. यह 110cc इंजन वाली बाइक है जबकि इस कीमत में 125 इंजन वाली बाइक भी बाजार में मौजूद हैं. इतना ही नहीं बाइक की कीमत भी पुराने मॉडल से 7,470 रुपए ज्यादा है. अब इस कीमत में इस नई बाइक में क्या कुछ नए फीचर्स मिलेंगे आइये जानते हैं.
बड़ा इंजन लेकिन कम पावर
नई Splendor i Smart में अब बड़ा 113.2cc का इंजन लगा है जो 9.0 PS की पावर देता है जबकि इसका 109.15 cc वाला इंजन (पुराना मॉडल ) 9.4 PS की पावर देता है. यानी इंजन तो इस बार बड़ा जरूर है लेकिन पावर कम देता है. इसके अलावा बाइक का टॉर्क भी कम है.
यह इंजन 4 स्पीड गियर से लैस है. लेकिन इन सबके बावजूद बाइक में का इंजन BS-6 नॉर्म्स के अनुकूल है, ऐसे में यह बाइक प्रदूषण न के बराबर करेगी. इतना ही नहीं यह फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक से भी लैस है जिसकी मदद से फ्यूल की बचत होती है और माइलेज में इजाफा होता है क्योंकि इंजन को उतना ही फ्यूल मिलता है जितना उसको जरूरत होती है.
फीचर्स
इस बाइक में i3s start-stop टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जिसकी मदद से फ्यूल की बचत होती है. क्योंकि जैसे ही आप सिग्नल पर रुकते हैं तो कुछ सेकंड के बाद इंजन अपने आप बंद हो जाता है और जैसे ही सिग्नल ग्रीन होता है क्लच दबाकर बाइक को स्टार्ट किया जा सकता है, यह फीचर उन लोगों को ज्यादा मदद करेगा जो रेडलाइट पर इंजन को बंद नहीं करते. यह सिटी राइडिंग के लिहाज से बेहतर माइलेज और कंफर्ट देने वाली बाइक है.
बेहतर राइड
नई Splendor iSmart में नई डायमंड चेसिस दी गई है, जिसकी मदद से इसे हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है. इसमें +15 mm एमएम के फ्रंट सस्पेंशन, 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और +36 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है. नई बाइक को जयपुर के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में डेवलप किया गया है. इन सभी बदलावों की वजह से राइडर को इस बाइक में कंफर्ट और स्टेबल राइड मिलती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























