2023 BMW M2: पेश हुई बीएमडब्ल्यू की यह धांसू कार, जानिए क्या है खासियत
यह कार ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मात्र 3.9 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है साथ ही एम ड्राइवर पैक के साथ अधिकतम 284 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है.

2023 BMW M2 Unveiled: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी सेकेंड जेनरेशन M2 कार को ग्लोबली अनवील कर दिया है. यह एक कूप डिजाइन की कार है. इस कार के बाहरी और भीतरी भाग को कई आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है. चलिए जानते हैं क्या है कार की खासियत.
2023 BMW M2 का लुक
M2 के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में दोनों ओर एलईडी डीआरएल के साथ स्लिम एलईडी हेडलैंप, एक बड़ा एयर डैम, क्वाड-एग्जॉस्ट टिप्स के साथ स्क्वैश रियर बंपर, होरिजेंटल किडनी ग्रिल, डिफ्यूज़र, स्लिम एलईडी टेल लाइट्स, 19-इंच फ्रंट और 20-इंच रियर व्हील्स दिए गए हैं.
2023 BMW M2 का इंजन
नई BMW M2 में अब कंपनी ने S58 पावर यूनिट यूनिट का इस्तेमाल किया है. यही समान इंजन कंपनी की मौजूदा M3 और M4 कार में भी दिया जाता है. नई M2 में एक 3.0L ट्विन-टर्बो चार्ज्ड इनलाइन, 6 सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है. यह इंजन 453 bhp की पॉवर और 550 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह कार ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मात्र 3.9 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और यह कार एम ड्राइवर पैक के साथ अधिकतम 284 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है.
2023 BMW M2 के फीचर्स
सेकंड जेनरेशन M2 में 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5 कलर ऑप्शन एल्पाइन व्हाइट, M-विशिष्ट कंट्रोल और कॉन्फ़िगरेशन, ब्रुकलिन ग्रे मैटेलिक, टोरंटो रेड मैटेलिक, iDrive 8 सॉफ़्टवेयर, 14.9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सैफायर मेटैलिक, एक नया ज़ैंडवॉर्ट ब्लू एम कार्बन बाल्टी स्पोर्ट सीट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :-
Electric Vehicles: यूपी सरकार ने लोगों को दिया तोहफा, अब इन वाहनों की खरीद पर करें 1 लाख रूपये तक की बचत, पढ़ें पूरी खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















