2021 Tata Safari आज भारत में करेगी एंट्री, जानें कार कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
2021 Tata Safari का इंजन- नई सफारी में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का यूज किया गया है. ये कार 6 वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी.

Tata Motors की मोस्ट अवेटेड कार 2021 Tata Safari आज भारतीय बाजार में दस्तक देगी. कार की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. आप कंपनी के डीलरशिप्स पर 30000 रुपये की टोकन मनी देकर इसे प्री- बुक कर सकते हैं. इस एसयूवी 6 वेरिएंट लॉन्च करेगी जिसमें XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ+ वेरिएंट शामिल हैं. आइए जानते हैं इस शानदार एसयूवी के फीचर्स और इंजन के बारे में.
मिलेंगे ये फीचर्स नई Tata Safari में LED DRLs, LED टेल लैम्प्स, ट्विन एग्जॉस्ट, स्टेप्ड रूफ, रियर स्पॉइलर और 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई कार में क्रोम ग्रिल, ज़ेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे खास एक्सटीरियर फीचर्स होंगे. इंटीरियर में ऑयस्टर व्हाइट कलर स्कीम पर बेस्ड केबिन है. जिसमें ऐश वुड-थीम वाला डैशबोर्ड कार को प्रीमियम लुक देता है. इसके अलावा 8.8 इंच का फ्लोटिंग आइलैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कार में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग सेटअप, आल 4 डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा मूड लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM और सनरूफ जैसे स्पेशल फीचर्स भी हैं.
दमदार है इंजन 2021 Tata Safari का इंजन- नई सफारी में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि टाटा हैरियर में भी किया गया था. ये इंजन 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ सकते हैं. कार में 3 अलग-अलग ड्राइव मोड दिए हैं जिनमें- इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं. कार में नॉर्मल, वेट और रफ टेरेन रिस्पॉन्स मोड भी दिए गए हैं.
Hyundai Creta से होगा मुकाबला टाटा सफारी की मार्केट में दमदार पहचान है लेकिन इस सेगमेंट में अब कई ऐसी शानदार कार आ रही हैं, जो टाटा सफारी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. नई टाटा सफारी को Hyundai की मोस्ट डिमांडिंग कार Creta से होगा. नई जनरेशन क्रेटा के एक्सीटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें 3D कास्कैडिंग ग्रिल, बड़े LED हेडलैंप्स, नया स्पिल्ट LED डेटाइम रनिंग लैंप्स के अलावा 17 इंच के डायमंड कट वाला एलॉय व्हील्स भी दिया गया है. इंटीरियर में 10.25 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टवॉच एप की कनेक्टिविटी, पैनोरामिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और इलेक्ट्रकि पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं हैं. इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल, 1.5 लीटर का VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन मिलेगा. Creta की कीमत 11.12 लाख से 20.38 लाख के बीच है.
ये भी पढ़ें
देश में इस साल लॉन्च होंगी ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं ये सनरूफ कारें, कीमत 10 लाख रुपये से कम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL