अगर खरीदने जा रहे हैं 125cc इंजन वाली बाइक, तो ये हैं तीन बेस्ट ऑप्शन
भारत में 125cc बाइक सेगमेंट में इस समय कई ऑप्शन आपको मिल जायेंगे, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसी बाइक्स जो अपने सेगमेंट में खास मानी जाती हैं.

नई दिल्लीः 125cc बाइक सेगमेंट में इस समय कई बाइक्स आपको देखने को मिल जायेंगी, दोस्तों अगर आप एक नई 125cc इंजन वाली बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं तीन ऐसी बाइक्स जो इस सेगमेंट में काफी बेहतर मानी जाती हैं. आइये जानते हैं...
होंडा SP125
125cc कैटेगरी में होंडा ने हाल ही में नई बाइक SP125 को पेश किया है. इसमें नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.बाइक का लुक्स स्पोर्टी है और इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 72,900 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 77,100 रुपये रखी गई है.
हीरो ग्लैमर125
एक लम्बे समय से हीरो की ग्लैमर125cc ग्राहकों की जरूरत को पूरा करती आ रही है. इंजन की बात करें बाइक में 124.7 cc का इंजन लगा है जो 11.5 bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क देता है. बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है. सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है. बाइक में एनालॉग और डिजिटल स्पीडोमीटर दिया हुआ है. इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. कीमत की बात करें तो हीरो ग्लैमर की एक्स -शो रूम कीमत 69,950 रुपये रखी है.
बजाज पल्सर 125 Neon
बजाज ने पल्सर सीरीज में नई पल्सर 125 Neon को हाल ही में उतारा है. इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 64,000 रुपये है तो डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 66,618 रुपये है. इंजन की बात करें तो बाइक में 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है. एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक का लुक पल्सर 150 Neon के जैसा ही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















