साप्ताहिक राशिफल: वृष राशि वाले लाभ पाने में सक्षम रहेंगे, जानिए अपनी किस्मत?
धनु राशि वाले इस सप्ताह मानसिक शांति जितनी बनाएं रखेगें उतना आने वाले दिनों के लिए लाभकारी रहेगा.तुला राशि वालों इस सप्ताह आपकी वाणी और दूसरों के प्रति आपका व्यवहार अति महत्वपूर्ण है.

मेष- सप्ताह के पहले दो दिन लगेगा की कार्य सही से नहीं हो रहा और न ही कार्य बनने की कोई राह दिखाई दे रही है, लेकिन आपको परेशान या हताश होने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि इसके बाद सारे कार्य सरलता से हो जाएंगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कर्मठ होना है तभी बात बनेगी वहीं दूसरी ओर बॉस का सानिध्य आपके बहुत काम आने वाला है. बिजनेस करने वालों को कानूनी कार्यवाही के प्रति अलर्ट रहना होगा, बड़े पैसा का लेन-देन ऑनलाइन करना बेहतर होगा. सेहत में अस्थमा रोगियों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. नेटवर्क को मजबूत रखना होगा, घर के साथ-साथ समाजिक गतिविधियों में एक्टिव रहें.
वृष- इस सप्ताह आप लाभ पाने में सक्षम रहेंगे वह लाभ आपके किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो सकता है, लेकिन आपको एक बात यह भी ध्यान देनी है कि कमाया धन अनावश्यक खर्चों में न गवाएं. जो लोग शोधपरक कार्यो में लगे हुए हैं उनको सप्ताह के पहले के 4 दिन कार्य में तेजी दिखानी होगी क्योंकि ग्रहों का अच्छा कांबिनेशन बना हुआ है. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को सप्ताह के अंतिम दिनों में लाभ मिलेगा. जो लोग थोक का व्यापार करते हैं उनको बड़े मुनाफे हाथ लगेगें. हेल्थ में कब्ज डिहाईड्रेनश की समस्याओं के प्रति अलर्ट रहना होगा. बड़े भाई के स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं.
मिथुन- इस सप्ताह आलस्य और बीमारियों को चलते आप परेशान होते नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर सभी के साथ आपको ताल-मेल बिठा कर रखना होगा. कर्मक्षेत्र की बात करें तो सहकर्मयों के बिना आपके कार्य नहीं बनने वाले, यदि आप किसी कंपनी को लीड करते हैं तो अपने अधीनस्थों के साथ नरमी से पेश आना होगा. प्रापर्टी का बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो छोटी-छोटी कई बीमारीयां आपको परेशान करेगी वहीं दूसरी ओर पेट के प्रति आपको अलर्ट रहना होगा. जीवनसाथी व मित्रों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है. जो लोग विवाह योग्य है उनका रिश्ता पक्का हो सकता है.
कर्क- इस सप्ताह जो लोग लोन लेने के लिए प्रयासरत हैं उनको 20 तारीख तक एप्लाई कर देना चाहिए, क्योंकि ग्रहों कि स्थितियां लोन दिलाने वाली चल रही है. इस सप्ताह कोशिश करें कि ऑफिस के कार्य पहले के चार दिनों में ही अधिक से अधिक खत्म कर लें क्योंकि अंतिम तक आपका मन कार्य से उचट सकता है. कपड़े के व्यापारियों को इस सप्ताह अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा लेकिन एक बात ध्यान रखनी है कपड़े की गुणवत्ता में कहीं कोई कमी नहीं रखनी है. जीवनसाथी यदि कर्मक्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं तो उन्हें सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि इस समय उनके लिए उन्नति कारक चल रहा है.
सिंह- इस सप्ताह हर बात पर दिमाग लगाना आपके लिए ठीक नहीं है कई बार कार्य विनम्रता और प्रेम से कराए जा सकते हैं. ऑफिस की बात करें तो आपका दिमाग काफी एक्टिव दिखेगा वहीं दूसरी ओर जो लोग पार्टनरशिप में कार्य करते हैं वह पार्टनर के प्रति समर्पित दिखेंगे या यूं कहें आपका और आपके पार्टनर का अच्छा कॉन्बिनेशन चल रहा है. सोने चांदी का कारोबार करने वालों को घाटा हो सकता है. सेहत में हाई बीपी वालों को अलर्ट रहना चाहिए, साथ ही देख सुन कर चले सिर पर चोट लग सकती है. इस सप्ताह किसी देवी दर्शन का प्लान बनाना चाहिए. जीवनसाथी को कोई उपहार ला कर दें.
कन्या- इस सप्ताह नेटवर्क को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहना होगा वहीं जो लोग सामाजिक कार्यों में एक्टिव रहते हैं उनके लिए समय काफी अच्छा चल रहा है. ऑफिस में एक बात ध्यान रखनी होगी कि बॉस तक आपका कोई भी गलत फीडबैक नहीं जाना चाहिए, अन्यथा नौकरी तक बात आ सकती है. जो लोग खाने-पीने का व्यापार करते हैं उनको अपने ग्राहक से अच्छा व्यवहार करना होगा. हेल्थ में मधुमेह के रोगियों को अपने खान-पान में लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. 21 तारीख तक ह्रदय रोगी सचेत रहें. इस सप्ताह संतान के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहिए उनके पढ़ाई और उनके बिहेवियर पर ध्यान दें. विशेष निगाह रखनी होगी.
तुला- इस सप्ताह आपकी वाणी और दूसरों के प्रति आपका व्यवहार अति महत्वपूर्ण है. क्योंकि ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए हो सकता है आप किसी को तीखा बोल जाए या आपका व्यवहार दूसरों के प्रति कुछ कठोर होता दिखाई देगा. नौकरी में प्रयासरत लोगों को किसी वरिष्ठ की सलाह काम आएगी. बिजनेस की बात करें तो फाइनेंस से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा होगा ग्राहकों की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा है. हेल्थ कमर में दर्द और खिंचाव की स्थिति महसूस हो सकती है. खुदरा व्यापारियों को अपने सामान को बेचने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़गी. घर में यदि कोई रिपेयरिंग का काम कई दिनों से पेंडिंग चल रहा है तो उसे इस सप्ताह ठीक करा लें.
वृश्चिक- इस सप्ताह सहज ही व्यतीत होता दिखाई दे रहा है. इस दौरान प्रतिस्पर्धात्मक कसौटी में सफलता की पूर्ण संभावनाएं हैं. नौकरी की बात करें तो ट्रांजफर के साथ या प्रमोशन मिल सकता है, बस थोड़े से परिश्रम और प्रयास करने की आवश्यकता है. सप्ताह में आपके काम बहुत तेजी से होते दिखाई देंगे. सह-कर्मचारियों का साथ रहेगा, अपने अधिकारियों के प्रति आदर भाव बढ़ेगा. रोज़मर्रा के व्यवसाय करने वालों को अन्य दिनों के हिसाब से तेजी का लाभ होगा, व्यापारिक महत्वाकांक्षा में वृद्धि होगी. बड़े निवेशों के लिए लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य में पुराने रोगों में शांति रहेगी. योग, व्यायाम को दिनचर्या में स्थान देना होगा. भाई-बहनों के साथ-सहयोग से रुके हुये कार्यों में प्रगति होगी.
धनु- इस सप्ताह आप मानसिक शांति जितनी बनाएं रखेगें उतना आने वाले दिनों के लिए लाभकारी रहेगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग कुछ नया करने का सोच रहें हैं वह इस सप्ताह रुक ही जाएं. ग्रहों कि स्थितियां कार्य को पूरा करने में आपका साथ कुछ कम देंगी. व्यवसाय में भी काफी बदलाव आ सकते हैं, हाथ पर हाथ रख कर बैठने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा. परिश्रम को जीवन में स्थान दें, दूसरे के भरोसे न रहें. हेल्थ में छोटी-मोटी किसी न किसी समस्या से परेशानी बढ़ेगी. खान-पान एवं दिनचर्या में बदलाव लाना अनिवार्य होगा. अपने से छोटों के प्रति स्नेह पूर्वक व्यवहार करें. परिवार में एक-दूसरे पर क्रोध एवं कटाक्ष के तीर चल सकते हैं.
मकर- इस सप्ताह आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए अच्छा रहने वाला है. पुराने चले आ रहे कर्ज से मुक्ति मिलने की संभावना है. ऑफिस में अपने सहयोगी और अपने अधिनस्थों में की सहायता से कार्य पूर्ण करने में समर्थ होंगे एवं अपने उच्चाधिकारियों से अच्छे कार्य के चलते सार्वजनिक रूप से आपकी प्रन्नसा करेंगे. बिजनेस की बात करें तो विदेशी कंपनियों से लाभ होता दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर विदेशी कंपनी में निवेश भी कर सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहने से सभी कार्यों को बड़ी जिम्मेदारी के साथ करेंगे, प्रसन्नचित्त रहेंगे. कमर के नीचे के भाग में दर्द या सूजन की शिकायत हो सकती है. नये सम्बन्धी एवं रिश्तेदारों से सम्पर्क स्थापित होंगे.
कुम्भ- इस सप्ताह मनोकामना की पूर्ति होने से मन प्रसन्न रहेगा. जो लोग विदेश जाने के लिए प्रयासरत हैं उनको इस ओर शुभ सूचना प्राप्त होगी. ऑफिस में पद-प्रतिष्ठा मिलेगी तथा आपके उच्चाधिकारीयों की ओर से भी प्रोत्साहन मिलेगा. कारोबार में आपकी इच्छा पूर्ति पूर्ण होगी, व्यय के समक्ष आय अधिक होते दिखाई दे रहें हैं. छोटे-मोटे मंदी का वातावरण आपको असर नहीं करेगा. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा, अध्ययन कार्य में दिलचस्पी रहेगी. हेल्थ में वायरल के प्रति आपको अलर्ट रहना होगा. धार्मिक कार्य को करना के लिए यह सप्ताह उत्तम है. यदि किसी कारणवश पैतृक संपत्ति में आपको अभी तक हिस्सा नहीं मिला था तो हो सकता है आपको इस ओर कोई शुभ समाचार प्राप्त हों.
मीन- इस सप्ताह के दौरान सामान्य रूप से सुख, लाभ एवं उन्नति दायक सिद्ध रहेगा, लाभ के लिए बड़े निवेश करने चाहिए. वहीं दूसरी ओर आपको नकारात्मक विचारधारा का त्याग करके अपनी सोच को सकारात्मक बनाने का प्रयास करना होगा. ऑफिस की बात करें तो कार्य को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम करने से ही संतोष जनक फल की प्राप्ति हो सकती है. नया व्यापार के लिए जिन लोगों ने लोन एप्लाई किया है उनका लोन पास हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग अपने मनोबल के आधार पर ही आगे बढ़ पायेंगे. सेहत में पैर में मोच या दर्द हो सकता है. भूमि, मकान, वाहन आदि बेचने में जल्दबाजी करने से बचें. घर में तर्क-वितर्क की परिस्थितियां लाने से बचना होगा.
Source: IOCL

















