Saptahik Rashifal 2024: मेष, कर्क, तुला राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह काफी बेहतर रहेगा, सभी राशि वालों के लिए जानें वीकली राशिफल
Weekly Horoscope 01 to 07 January 2024: मेष राशि से मीन राशि तक के लोगों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा है? एस्ट्रोलॉजर डॉ.आरती दहिया से जानें साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

Weekly Horoscope 01 to 07 January 2024: नया सप्ताह शुरू हो रहा, ये हफ्ता बहुत ही अच्छा है.. ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ डॉ. आरती दहिया से जानते हैं ये हफ्ता किन राशि वालों के लिए रहेगा अच्छा, साथ ही जानें हर राशि के लिए एक खास उपाय, जानें मेष से मीन राशि तक का पूरे सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)-
मेष राशि (Aries Weekly Horoscope)
इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधित कष्टों का सामना तो नहीं करना होगा, परंतु बावजूद इसके आप खुद को सेहतमंद रखने के लिए, योग और व्यायाम को अपने दिनचार्य में शामिल करते दिखाई देंगे. इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आपके रुके हुए काम बनेंगे. इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन अधिक अनुकूल रहने की संभावना है. क्योंकि आपकी कुंडली में ग्रहों की बेहतर स्थिति, आपके पारिवारिक जीवन के लिए सामान्य से काफी बेहतर दिखाई दे रही है. एकाग्रता से काम लेंगे आप जिससे आपको लाभ भी मिलेंगे.
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा के पाठ का जाप करें.
वृषभ राशि (Taurus Weekly Horoscope)
इस सप्ताह किसी से वाद विवाद होना आपके लिए शुभ साबित नहीं होगा. कुछ भी खरीदने से पहले सोच समझ के फैसला ले ताकि वो चीज़ आपको बहुत ही सूट करे आपको हानि का सामना भी करना पड़ सकता है इस दौरान. इस सप्ताह वो छात्र जो कुछ न कुछ नया सीखते रहेंगे, इनकी तो बौद्धिक क्षमता बेहतर हो सकेगी, बाकी उसके अलावा अन्य छात्रों को अपनी क्षमता में गिरावट के साथ-साथ कई हानिकारक परिणाम भुगतने की नौबत तक आ सकती है.
उपाय: शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी के लिए यज्ञ-हवन करें.
मिथुन राशि (Gemini Weekly Horoscope)
इस सप्ताह आपको कहीं सकारात्मक बदलाव मिलेंगे देखने को जिससे आपको बहुत लाभ भी होंगे आर्थिक लाभ भी होंगे. आप अपनी आर्थिक स्थिति को काफी हद तक मजबूत करने में सफल होंगे, और इसके परिणामस्वरूप आप अपने घर के किसी सदस्य की आर्थिक मदद करने का फैसला भी ले सकते हैं. इस सप्ताह किसी रिश्तेदार के द्वारा कोई मांगलिक आयोजन, आपके परिवार के ध्यान का मुख्य केन्द्र होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को, इस सप्ताह विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी, समय काफी अच्छा सिद्ध होने के योग बनेंगे. क्योंकि इस समय आपकी प्रतिस्वर्धी भावना में बढ़ोतरी देखी जाएगी.
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का जाप करें.
कर्क राशि (Cancer Weekly Horoscope)
शनि देव चंद्र राशि के संबंध में आपके आठवें भाव में स्थित होने के परिणामस्वरूप इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है कि, काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भी कुछ समय ज़रूर निकालें. क्योंकि ये समय आपकी सेहत के लिए बेहतर दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही इस सप्ताह के मध्य भाग में आप पर, काम का बोझ बढ़ सकता है. परंतु आप अपने दिमाग़ पर इस कार्यक्षेत्र के दबाव को हावी नहीं होने देंगे. इस सप्ताह आपकी कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी, जिससे आपको अच्छा व ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएगा.
उपाय: प्रतिदिन 21 बार "ऊं नाम शिवाय" का जाप करें.
सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)
शनि देव चन्द्र राशि से आपके सातवें भाव में स्थित होने के फलस्वरूप सेहत के नज़रिए से, यह सप्ताह थोड़ा कम ठीक रहेगा. इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें, और जितना संभव हो अधिक मसालेदार खाने से परहेज करते हुए, आपकी दिनचार्य में योग और व्यायाम का सहारा लें. इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक लिहाज़ से ये सप्ताह, काफी अच्छा जाने की उम्मीद है. क्योंकि, ग्रहों की दशा और दिशा इस समय आपके लिए काफी अनुकूल स्थिति में नज़र आ रही हैं. ऐसे में आप प्रॉपर्टी या ज़मीन से जुड़े किसी कोर्ट-कचहरी के मामले में भी, सफलता अर्जित कर सकते हैं. इस सप्ताह न चाहते हुए भी, पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी, आपके मानसिक तनाव की वजह बन सकते हैं.
उपाय: प्रतिदिन 44 बार "ऊं हौमते नमः" का जाप करें.
कन्या राशि (Virgo Weekly Horoscope)
शनि आपके छठे भाव में स्थित होने के कारण इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखा जाएगा, जिसके कारण खेलों और आउटडोर गतिविधियों में आपका बढ़-चढ़कर भाग लेना, आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने और उसी ऊर्जा से आपको बेहतर जीवन जीने में मदद करेगा. यदि शादीशुदा हैं तो, दांपत्य जातको को इस सप्ताह की शुरुआत से ही अपनी संतान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. क्योंकि आशंका है कि उनकी खराब सेहत के चलते आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है. इससे आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने के योग भी बनेंगे.
उपाय: प्रतिदिन प्राचीन पाठ विष्णु सहस्रनाम का जाप करें.
तुला राशि (Libra Weekly Horoscope)
चंद्र राशि से केतु आपके बारहवें भाव में स्थित होने के परिणामस्वरूप इस सप्ताह आपके ऊपर कुछ अधिक, भावुक मिज़ाज छाया रहेगा. जिसके कारण आप दूसरों से खुलकर बात या संवाद करने में कुछ, संकोच महसूस कर सकते हैं. ऐसे में यदि आप खुद को तनाव मुक्त रखना चाहते हैं तो, आपके लिए बेहतर यही होगा कि बीती बातों को दिल से निकालकर, नई शुरुआत करने का प्रयास करें. आपको ये बात समझनी होगी कि, अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो, वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी और आप उसी ही मदद से अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकेंगे.
उपाय: शुक्रवार के दिन वृद्ध महिलाओं को भोजन दान करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio Weekly Horoscope)
देवगुरु बृहस्पति छठे भाव में स्थित होने के कारण ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा. हालांकि हल्की फुल्की समस्याएं तो आती-जाती रहेंगी, लेकिन आप किसी बड़ी बीमारी का शिकार नहीं बनेंगे और शारीरिक रूप से भी आप पहले से अधिक सेहतमंद रहेंगे. इस सप्ताह आपकी कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी, जिससे आपको अच्छा व ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएगा. ऐसे में आपको अपना धन संचय करने में मदद मिलेगी और आप अपने कुछ धन को अपने भविष्य के लिए, किसी बैंक बैलेंस के रूप में जोड़ सकते हैं.
उपाय: प्रतिदिन 27 बार "ऊं भौमाय नमः" का जाप करें.
धनु राशि (Sagittarius Weekly Horoscope)
यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही देखभाल, आपकी सेहत में सुधार लेकर आएगी. इस कारण आप अपनी इस बिमारी से हमेशा-हमेशा के लिए निजात पा सकेंगे. चंद्र राशि से आपके चौथे भाव में राहु के स्थित होने के परिणामस्वरूप इस सप्ताह आपको खुद को हर प्रकार के संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से, दूर रखने की सलाह दी जाती है. इसके लिए शुरुआत से ही खुद को सावधान रखें और, थोड़े से पैसों के लालच में आकर कोई भी गैरकानूनी कार्य न करें. इस सप्ताह कुटुंब में प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में अच्छा इज़ाफा होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं.
उपाय: प्रतिदिन 11 बार "ऊं शिव ओम शिव ओम" का जाप करें.
मकर राशि (Capricorn Weekly Horoscope)
चंद्र राशि के संबंध में देवगुरु बृहस्पति के आपके चौथे घर में स्थित होने के कारण यदि आप मोटापे की समस्या से परेशान है तो, इस सप्ताह आपको अपने वज़न पर निरंतर नज़र बनाए रखते हुए, उसमें सुधार करने की सबसे अधिक ज़रूरत पड़ने वाली है. इसके लिए सबसे बेहतर आपके लिए यही रहेगा कि, ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और नियमित रूप से योगाभ्यास करें. इस सप्ताह की शुरुआत भले ही आपके लिए आर्थिक मुद्दों को लेकर अच्छी हो, लेकिन सप्ताह के अंत में किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है. जिससे आप परेशान होंगे. ऐसे में शुरुआत से लेकर अंत तक, सही रणनीति के अनुसार ही अपना धन ख़र्च करें.
उपाय: प्राचीन पाठ लिंगाष्टकम् का प्रतिदिन जाप करें.
कुंभ राशि (Aquarius Weekly Horoscope)
चंद्र राशि के संबंध में देवगुरु बृहस्पति आपके तीसरे भाव में स्थित होने के कारण यदि आप एसिडिटी, अपच और गठिया जैसे रोग से परेशान थे तो, इस सप्ताह आपको इन रोगों से कुछ राहत मिलने के योग बनेंगे. हालांकि बावजूद इसके आपको समय-समय पर होने वाली सर्दी, जुकाम जैसी छोटी-मोटी समस्याओं से अपना बचाव करने की सलाह दी जाती है. इस सप्ताह जिस तेजी से आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, उतनी ही तेजी से वो धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरकता भी दिखाई देगा. हालांकि बावजूद इसके आपको इस पूरे ही समय, भाग्य का साथ मिलते हुए, आर्थिक तंगी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा.
उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.
मीन राशि (Pisces Weekly Horoscope)
ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा. हालांकि हल्की फुल्की समस्याएं तो आती-जाती रहेंगी, लेकिन आप किसी बड़ी बीमारी का शिकार नहीं बनेंगे और शारीरिक रूप से भी आप पहले से अधिक सेहतमंद रहेंगे. घर में किसी सदस्य की सेहत को लेकर, इस सप्ताह आपको अपना बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति तक बिगड़ सकती है. परंतु इससे परिवार में आपका रुतबा बढ़ेगा, साथ ही आप परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने में सफल होंगे.
उपाय: प्रतिदिन 21 बार "ऊं गुरवे नमः" का जाप करें.
यह भी पढ़ें-
Amavasya 2024: जनवरी-दिसंबर तक अमावस्या 2024 की डेट, तिथि, यहां जानें
Source: IOCL
















