Vastu Tips for Kitchen: भूलकर भी ना डालें गर्म तवे पर पानी, नहीं तो हो सकता है अनर्थ
Kitchen Hacks : क्या आप जानते हैं कि गर्म तवे पर पानी डालने से मना क्यों किया जाता है? अगर नहीं तो चलिए, हम आपको बताते हैं इसके पीछे वजह क्या है?

Vastu Tips for Kitchen: हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों में बहुत सी ऐसी बातें हैं, जिनके पीछे कोई तर्क नहीं होता, पर फिर भी लोग उनको सदियों से मानते आ रहें हैं और आज भी मान रहें हैं. जैसे गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए. यह बात आप घर पर अक्सर सुनते हैं. घर के कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते और कुछ सही. मगर वास्तु शास्त्र के हिसाब गरम तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए ? चलिए, हम आपको बताते हैं.
- मान्यता है कि गर्म तवे पर पानी डालने से मूसलाधार बारिश होती है. जो तबाही का कारण बनती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार गर्म तवे पर पानी डालने से आने वाली छन की आवाज घर में नकारात्मकता लाती है.
- तवे पर पानी डालने से घर के किसी सदस्य की तबीयत अचानक से बहुत खराब भी हो सकती है.
- परिवार में खुशहाली भी बनी रहे इसके लिए तवे को इस्तेमाल करने से पहले उस पर पानी छिड़कें.
- रोटी बनाने से पहले तवे पर नमक छिड़कें, क्योंकि नमक को मां लक्ष्मी को रूप माना जाता है. ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न-धन्न की कमी नहीं होगी.
- तवे को हमेशा साफ करके रखना चाहिए. माना जाता है कि तवा राहु का प्रतिनिधित्व करता है..वास्तु शास्त्र के मुताबिक तवे को किचन में हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां से यह बाहरी व्यक्ति को न दिखे.
- तवे को कभी भी उल्टा या लेटाकर ना रखें. इससे राहु दोष बढ़ता है और घर पर मुसीबतें आ सकती हैं.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















