एक्सप्लोरर
Vastu Tips: स्टडी रूम में वास्तु के इन नियमों का जरूर करें पालन, बच्चों का ध्यान पढ़ाई पर होगा केंद्रित
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है कि घर में बच्चों के पढ़ने का कमरा वास्तु नियमों के मुताबिक बना हो. वास्तु नियमों का पालन करने से बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक असर पढ़ेगा.

बच्चों की पढ़ाई लिखाई उनके भविष्य का आधार होती है. बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है कि घर में बच्चों के पढ़ने का कमरा वास्तु सम्मत हो. वास्तु नियमों का पालन करने से बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक असर पढ़ेगा. उनमें आशा और विश्वास की भावना जगेगी. उनका ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित होगा. हम आपको बता रहे हैं बच्चों के स्टडी रूम में किन चीजों का होना है जरूरी...
- हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान की देवी माना गया है. मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर को स्टडी रूम में लगाना चाहिए. रोजाना मां सरस्वती के दर्शन से छात्रों को जीवन में सफलता मिलती है.
- बच्चों की पढ़ाई के कमरे में कमल का फूल जरूर होना चाहिए. कमल के फूल पर देवी सरस्वती का वास होता है.
- बच्चों के पढ़ने का कमरा यानी स्टडी रूम उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
- स्टडी रूम में किताबों की अलमारी पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए.
- वास्तु के अनुसार पढ़ाई के वक्त दक्षिण की ओर मुंह करने से बचना चाहिए. इससे अग्नि तत्व की प्रधानता होने से बच्चे अनुशासनहीन हो सकते हैं.
- मोर पंख को बहुत शुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से नकारात्मकता दूर होती है.मोर पंख को स्टडी रूम में रखने से बच्चों के बौद्धिक विकास में रफ्तार मिलती है.
- स्टडी रूम में टीवी, वीडियो गेम व सीडी प्लेयर जैसी वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए. इस चीजों से पढ़ाई से मन भटकता है.
- वास्तु में हंस की तस्वीर बहुत शुभ मानी जाती है. हंस का देवी सरस्वती का वाहन है. स्टडी रूम में हंस की मूर्ति रखने से पढ़ाई में एकाग्रता आती है.
यह भी पढ़ें:
Diwali 2020: दिवाली पूजन से पहले इन चीजों को कर दें घर से बाहर, मिलेगा भाग्य का साथ
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL
















