एक्सप्लोरर
इन 10 घटनाओं को माना जाता है अपशगुन, इनमें छिपा है नकारात्मक संकेत
शगुन और अपशगुन की यह मान्यताएं सदियों से चली आ रही हैं. कई इनमें विश्वास करते हैं तो कई इनको अंधविश्वास कह कर खारिज कर देते हैं.

आप ने शगुन या अपशगुन के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा. शगुन और अपशगुन की यह मान्यताएं सदियों से चली आ रही हैं. कई लोग जहां इन्हें अंधविश्वास कहकर खारिज कर देते हैं तो वहीं कई लोग इन पर विश्वास करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही 10 अपशगुनों के बारे में बता रहे हैं.
- मान्यता है कि दूध का उबलकर जमीन पर गिरना अशुभ है. जमीन पर दूध का गिरना किसी बड़ी दुर्घटना या हानि होने का संकेत माना जाता है.
- कई लोगों का यह विश्वास है कि जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं वहां पर नकारात्मक ऊर्जाएं जल्दी से हावी हो जाती हैं. ऐसे में उनके बिस्तर के सिरहाने लोहे से बनी चीजों का रखने से नकारात्मक ऊर्जाएं नहीं भटकती है. लेकिन जंग लगी लोहे की चीजों का घर पर रखना अपशगुन माना जाता है.
- शीशे या कांच की चीजो का टूटना बहुत ही अपशगुन माना जाता है. टूटे हुए आइने में कभी भी देखकर श्रृंगार नहीं करना चाहिए. इसके अलावा एक साल से छोटे बच्चों का आईना देखना अशुभ होता है.
- शगुन शास्त्र के अनुसार चाकू का गिरना अशुभ माना गया है. कभी भी छुरी-कांटे को क्रास करके नहीं रखना चाहिए. इससे तनाव और घर में कलह बढ़ती है.
- प्रचलित मान्यता है कि जिन घरों में नल से लगातार पानी टपकता है वहां धन की हानि होती है. वहीं कई लोग सुबह-सुबह बाथरूम में खाली बाल्टी देखना अपशुगन मानते हैं. माना जाता है कि खाली बाल्टी देखने से आर्थिक और मानसिक परेशानियां आती हैं. इसलिए बाथरूम में हमेशा बाल्टी को भरकर रखना चाहिए.
- झाडू पर पैर रखना और शाम के समय घर पर झाड़ू लगाना अशुभ माना गया है. झाड़ू को खुली जगह पर नहीं रखनी चाहिए बल्कि किसी कोने में छिपाकर रखना चाहिए.
- अगर घर से निकलते समय छींक आ जाए तो इसे अपशकुन माना जाता है. घर से निकलते वक्त अगर छींक आएं तो वापस घर के अंदर चले जाएं और पानी पीकर ही दोबारा निकलें.
- जेब या फिर पर्स पैसों से कभी खाली नहीं रखना चाहिए. जेब का खाली रखना अपशगुन माना जाता है.
- चमगादड़ों, कबूतरों का घर पर डेरा डालना अपशगुन माना गया है. घर पर घायल या मृत पक्षी का गिरना बहुत ही अपशकुन माना जाता है. घर पर मकड़ी का जाल होना भी अपशकुन माना गया है.
- कुत्तों और बिल्लियों का रोना या फिर आपस में झगड़ा करना अपशकुन है. कुत्तों या बिल्लियों का रोना किसी अप्रिय घटना के होने का संकेत माना जाता है.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली: परोल पर फरार सीरियल किलर गिरफ्तार, दर्जनों हत्याओं का है दोषी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk