Shani Dev: शनि देव कब होंगे मार्गी, सीधी चाल चलते ही इन राशियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
Shani Dev: शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है. लेकिन शनि हमेशा दंड या क्रूर परिणाम नहीं देते, कुछ समय के बाद शनि मार्गी होकर इन 5 राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे. जानते हैं कब होंगे शनि मार्गी.

Shani Dev: शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनि की चाल में परिवर्तन का असर सभी राशियों को झेलना पड़ता है. कुछ राशियों को शनि के मार्गी (Shani Margi 2024) होने पर शुभ परिणाम मिलेंगे, वहीं कुछ राशियों पर इसका उल्टा असर भी देखने को मिल सकता है.
शनि इस समय कुंभ राशि (Aquarius) में विराजमान हैं. कुंभ राशि में शनि वक्री (Shani Vakri) अवस्था में चल रहे हैं. शनि 29 जून, 2024 को कुंभ राशि में वक्री चाल चल रहे थें. शनि करीब 139 दिन तक वक्री अवस्था में रहेंगे. इसके बाद शनि कुंभ राशि में मार्गी (Shani Margi 2024) हो जाएंगे. शनि 15 नवंबर, 2024 को रात 07.15 मिनट पर मार्गी हो जाएंगे.
शनि मार्गी क्या होगा है?
जब कोई ग्रह समान्य गति से भ्रमण करता है तो उसे मार्गी कहते हैं. शनि की सीधी चाल का असर इन राशियों के जीवन में खुशियां लेकर आ सकता है.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों को शनि के मार्गी को होने से लाभ होने की पूरी संभावना है. कर्क राशि वालों पर इस समय ढैय्या चल रही है. शनि के वक्री से मार्गी होने के बाद इस राशि को लाभ होगा. आर्थिक रुप से तंगी का समय खत्म होगा और आप राहत महसूस करेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों को साल 2024 में 15 नवंबर के बाद से शनि के मार्गी होने से लाभ होगा. लंबे समय से आर्थिक और मानसिक रुप से तनाव में चल रहे वृश्चिक राशि वाले लोगों की परेशानी का अंत होगा. 15 नंवबर के बाद से इन राशियों के अच्छे दिन शुरु हो जाएंगे.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों को 15 नंवबर 2024 यानि शनि के मार्गी होने से लाभ ही लाभ हो सकता है. मकर राशि वालों पर इस समय की साढ़ेंसाती चल रही है. मकर राशि वालों को शनि के मार्गी होने से शारीरिक तौर पर चल रहे कष्टों का अंत होगा.
कुंभ राशि (Aquarius)-
शनि इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं. कुंभ राशि राशि में इस समय शनि वक्री अवस्था में चल रहे हैं. शनि के मार्गी होने से कुंभ राशि वालों को किस्मत खुल सकती है.आर्थिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर चल रही परेशानियां खत्म हो जाएगी और कुंभ राशि वाले राहत की सांस लेंगे.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि के लोगों पर इस समय की साढ़ेसाती चल रही है. मीन राशि वालों को शनि की सीधी चाल से लाभ होने के आसार है. इस राशि की मुश्किलों का अंत जल्द होने वाला है.
यह भी पढ़ें-
Monthly Horoscope: अगस्त में शनि देव का चलेगा इन राशियों पर जादू, बदल जाएंगे दिन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















