पैसा बनाने में माहिर माने जाते हैं इस मूलांक के लोग, दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk का भी यही है मूलांक
Numerology: इस मूलांक के लोगों में जन्म से ही लीडरशिप क्वालिटी होती है. ये एक बार जिस काम को करने को ठान लेते हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं.

Numerology: अंक ज्योतिष अनुसार किसी भी व्यक्ति के बर्थ मूलांक से उसके जीवन के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10, 19 या 28 होती है उनका मूलांक 1 होगा. इस मूलांक के लोगों में जन्म से ही लीडरशिप क्वालिटी होती है. इन लोगों में नंबर 1 पर बने रहने का जबरदस्त जुनून होता है. ये एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेते हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की बर्थ डेट का भी मूलांक 1 बनता है. इनकी बर्थ डेट 28 जून है.
इस मूलांक के लोग साहसी और निडर होते हैं. इन्हें लाइफ में खूब मान-सम्मान और यश प्राप्त होता है. इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है. ये ईमानदार और दृढ़ निश्चयी होते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है. ये मेहनत के दम पर लाइफ में कुछ भी हासिल कर सकते हैं. ये लोग किसी भी काम को करने में सक्षम माने जाते हैं. इनके अंदर गजब की ऊर्जा होती है. इन्हें किसी के अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं होता. जिस कारण ये अक्सर खुद का काम करते ही नजर आते हैं. ये एक सफल बिजनेसमैन होते हैं.
ये लोग अपनी शान-शौकत में काफी पैसा खर्च करते हैं. ये काफी वफादार होते हैं. इसलिए अपने से जुड़े लोगों से भी ये वफादारी की उम्मीद करते हैं. इस अंक के स्वामी सूर्यदेव होते हैं. इसलिए मूलांक 1 वालों के चेहरे पर एक अलग सा तेज देखने को मिलता है. ये हर जगह अपना परचम लहराने में कामयाब रहते हैं. मूलांक 1 वाले लोग राजनीति और प्रशासन में बहुत जल्दी सफलता पाते हैं.
इस मूलांक के लोग अति महत्वाकांक्षी, आकर्षक और सुंदर, स्वकार्य में दक्ष, विचार प्रधान, त्वरित और सही निर्णय लेने में दक्ष माने जाते हैं. इसी के साथ ये क्रियाशील, कर्मप्रधान, बातों के धनी, स्वनिर्णय पर अडिग एवं सैद्धान्तिक व्यक्ति होते हैं. ये लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं. इनका उत्साही स्वभाव इन्हें लगभग सभी तरह की परीक्षाओं में सफलता दिलाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















