अंक ज्योतिष
मूलांक 4 : आज का अंक राशिफल (Mulank 4 Rashifal Daily)
8 दिसंबर 2025 सोमवार: मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन परिस्थितियों को कंट्रोल में करने वाला रहेगा. मन में नवीन विचार आएंगे और कार्यों में स्थिरता बनी रहेगी.
रिश्ते और परिवार: परिवार में आपकी बातों का सम्मान होगा और किसी पुराने मतभेद में सुधार दिखाई देगा. संबंधों में सहयोग और समझ बढ़ेगी.
सेहत: ऊर्जा सामान्य रहेगी लेकिन थकान महसूस हो सकती है. दिनचर्या संतुलित रखने से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
वैवाहिक जीवन: पार्टनर के साथ तालमेल मजबूत रहेगा. छोटी-सी खुशी या बातचीत रिश्ते में मिठास बढ़ाएगी.
आर्थिक स्थिति: खर्चा नियंत्रित रहेगा और कोई लंबित लाभ मिलने की संभावना है. बचत की ओर ध्यान देना फायदेमंद साबित होगा.
Top Stories





































