Budh Vakri 2022: बुध वक्री होकर इन राशियों पर हैं मेहरबान, दे रहें हैं शुभ संकेत, हो जाएंगे मालामाल
Budh Vakri 2022: बुध वृषभ राशि में आने वाले 3 जून तक वक्री रहेंगे. इससे इन राशियों पर प्रभाव पडेगा.

Mercury Retrograde 2022 in Taurus: ग्रह नक्षत्रों का राशि परिवर्तन अनवरत चलने वाली एक प्रक्रिया है. इसी प्रक्रिया में 10 मई दिन मंगलवार को बुध वृषभ राशि में वक्री हो गए हैं. आने वाले 25 दिनों तक बुध वृषभ राशि में वक्री रहेंगे. इनकी इस दशा का लाभ आने वाले कुछ दिनों तक सभी राशियों पर पड़ेगा. इसी महीने सूर्य, मंगल और शुक्र ग्रह की राशि में भी परिवर्तन हो रहा है. बुध 10 मई से 3 जून तक वृषभ राशि में ही रहेंगे. ग्रहों का एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन से या ग्रहों का एक दूसरे ग्रह से समान राशि में सहयोग से बहुत ही सकारात्मक और अनुकूल प्रभाव पड़ता है. सभी राशि के लोगों को इससे फायदा मिलता है. कुछ विशेष परिस्थितियों ऐसी बनती हैं, जिससे विभिन्न राशि वाले जातकों पर भिन्न-भिन्न प्रभाव पड़ता है.
वक्री हुए बुध का प्रभाव
मेष राशि: इस राशि वाले जातकों पर बुध ज्यादा ही मेहरबान रहेंगे इन्हें आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है.
बृषभ राशि: बुध के वृषभ राशि में ही होने के कारण इस राशि के लोगों को कैरियर में सफलता मिलेगी और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
मिथुन राशि: इस समय मिथुन राशि के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, इन्हें किसी से भी लेन-देन नहीं रखना चाहिए. इन के खर्चे में बेतहाशा वृद्धि के योग हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए शुभ संकेत है, इससे उन्हें धन यश और वैभव प्राप्त होगा बुध का वक्री होना इनके लिए सुखद है.
सिंह राशि: सिंह राशिफल वालों पर बुध के वक्री होने का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इनके खर्च में वृद्धि की संभावना है. यात्रा का योग भी बन रहा है.
कन्या राशि: इस राशि के लिए यह समय सर्वोत्तम है, आय के साधन बढ़ने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन की भी संभावना है.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को अपने सेहत पर और अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है इन्हें धन लाभ होने का संकेत है.
वृश्चिक राशि: इस राशिफल वालों पर बुध का वक्री होना नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है इन्हें आर्थिक रूप से हानि होगी व्यवसाय में दिक्कत आएगी.
धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए यह समय उत्तम है लोगों से काम निकालने में सफल होंगे सहकर्मियों का साथ मिलेगा.
मकर राशि: इस समय मकर राशि के लोगों के कामों में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं, इसलिए इन्हें अपने काम में बड़े बुजुर्गों के सलाह लेने की जरूरत पड़ेगी. अतः वाणी पर संयम रखते हुए इन्हें अपना कार्य आगे बढ़ाना चाहिए.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के लोग किसी भी तरह के अनावश्यक वाद-विवाद से बचें. इस समय इनके तरक्की के योग हैं, अतः अनावश्यक लड़ाई झगड़े से बचें.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में सफलता का योग है. इस समय यात्रा देशाटन का लाभ मिल सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















