Libra Monthly Horoscope May 2025: तुला राशि मई मासिक राशिफल, निवेश करना हो सकता है हानिकारक
Libra Monthly Horoscope May 2025: तुला राशि (Tula Rashi) के लिए मई का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से तुला का मासिक राशिफल.

Tula Rashifal May 2025: तुला राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना ठीक ठाक रहेगा. खासकर व्यापार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. लेकिन निवेश सोच समझकर करें. आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं तुला राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.
तुला राशि मई 2025 मासिक राशिफल (Libra May 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- द्वितीय और सप्तम भाव के स्वामी मंगल, दशम भाव में नीच के होकर स्थित हैं। इसके कारण टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, स्वास्थ्य और Construction से जुड़े व्यवसायियों को बिना सोच-समझकर निवेश करने से बचना चाहिए. यह आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.
- 7 से 13 मई तक सप्तम भाव में सूर्य और बुध के बुधादित्य योग के बनने से व्यवसाय में तरक्की के योग बनेंगे। साथ ही, कोई गुप्त संपत्ति भी प्राप्त हो सकती है. षष्ठ भाव में शुक्र और शनि की युति होने के कारण आईटी और मीडिया सेक्टर से जुड़े लोग नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर सकते हैं.
- 14 मई से गुरु नवम भाव में स्थित रहकर सप्तम भाव से 3-11 का संबंध बनाएंगे, जिससे राजनीति में हाथ आज़माना चाहने वाले व्यवसायियों के लिए ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा.
- 18 मई से केतु एकादश भाव में रहकर अपनी नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर डालेंगे. इसका प्रभाव शॉप मेकिंग, वेजिटेबल और फ्रूट शॉप्स, ग्राफिक डिज़ाइन से जुड़े व्यवसायों पर पड़ेगा, जिसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. 23 मई से बुध अष्टम भाव में स्थित रहेगा, जिससे व्यापारिक बैठकों के लिए लंबी या छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती है.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- 6 मई तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग बना रहेगा, जो नौकरीपेशा लोगों के लिए करियर के लिहाज से अनुकूल रहेगा. 17 मई तक षष्ठ भाव में शनि-राहु के कारण श्रापित दोष बना रहेगा. इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के कारण कार्यभार बढ़ सकता है.
- दशम भाव में स्थित नीच का मंगल, षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग बना रहा है, जिससे नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में उनके कार्य से पहचान मिलेगी और वे मेहनत से काम करेंगे.
- 14 मई से षष्ठ भाव के स्वामी गुरु नवम भाव में स्थित रहेंगे, जिससे सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग मिलेगा और कार्यक्षमता बढ़ेगी. 14 मई को सूर्य अष्टम भाव में रहकर षष्ठ और दशम भाव से 3-11 का संबंध बनाएगा. इससे उच्च पद की अपेक्षा रखने वाले नौकरीपेशा लोगों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
- 18 मई से केतु एकादश भाव में रहकर षष्ठ भाव में स्थित शनि से षडाष्टक दोष बनाएगा, जिससे कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यस्थल के बीच तालमेल बिठाने में कठिनाई हो सकती है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- 1 से 13 मई तक गुरु और शुक्र के परिवर्तन योग के कारण घर में किसी आयोजन को लेकर खुशहाली बनी रहेगी. 17 मई तक षष्ठ भाव में शनि, शुक्र और राहु की युति के कारण प्रेम जीवन में मानसिक उतार-चढ़ाव अधिक रह सकता है.
- 14 मई से गुरु नवम भाव में स्थित रहकर पंचम भाव पर नौवीं दृष्टि डालेंगे, जिससे संतान की किसी उपलब्धि के कारण समाज में सम्मान प्राप्त हो सकता है. 23 मई से अष्टम भाव में सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बनने से घर में नए मेहमान के आगमन के संकेत मिल सकते हैं.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- 1 से 13 मई तक सूर्य सप्तम भाव में रहकर पंचम भाव से 3-11 का संबंध बनाएगा. इससे IAS, IPS, IFS, रेलवे, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है.
- पंचम भाव के स्वामी शनि षष्ठ भाव में रहकर पंचम भाव से 2-12 का संबंध बनाएंगे, जिससे एनीमेशन, फिल्म मेकिंग, एयर होस्टेस, इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े छात्रों को निराशा मिल सकती है.
- 14 मई से गुरु नवम भाव में स्थित होकर पंचम भाव पर नौवीं दृष्टि डालेंगे, जिससे खेल से जुड़े छात्रों (Sportspersons) को अप्रत्याशित परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. 18 मई से राहु पंचम भाव में स्थित रहेगा, जिससे CA, ICWA, CS जैसी उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
17 मई तक षष्ठ भाव में शनि-राहु के श्रापित दोष के कारण बदलते मौसम की वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है.14 मई से गुरु नवम भाव में रहने से संतान की सेहत में सुधार आएगा. 18 मई के बाद अचानक व्यापारिक यात्रा की संभावना बन सकती है.
तुला राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi 2025 Upay)
8 मई (मोहिनी एकादशी): भगवान विष्णु को चंदन और इत्र अर्पित करें और "ॐ तत्व निरंजनाय तारक रामाय नमः" मंत्र का जाप करें. साथ ही सुहागिन महिलाओं को वस्त्र का दान दें.
27 मई (शनि जयंती): प्रातः स्नानादि के बाद शनि देव का ध्यान करते हुए "ॐ शर्वाय नमः" मंत्र का 21 मिनट तक जाप करें और किसी गरीब को काले वस्त्र व तेल का दान करें.
ये भी पढ़ें: Aries Monthly Horoscope May 2025: मेष राशि मई मासिक राशिफल, अचानक बढ़ सकता है वर्कलोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















