Lakshmi Ji: धन की देवी को प्रसन्न करने का 1 जुलाई को बन रहा है बहुत ही शुभ योग
Lakshmi Ji, Pushya Nakshatra 2022: 1 जुलाई को शुक्रवार का दिन है. ये दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन का विशेष संयोग बना हुआ है.

Lakshmi Puja in Pushya Nakshatra: लक्ष्मी जी की कृपा और आशीर्वाद निर्धन को भी धनवान बना देता है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को सुख-समृद्धि और वैभव की देवी माना गया है. कलियुग में लक्ष्मी जी की कृपा के बिना सफलता संभव नहीं है. यही कारण है कि हर कोई लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहता है.
1 जुलाई 2022, शुक्रवार को पंचांग के अनुसार लक्ष्मी जी की पूजा का बहुत ही शुभ योग बन रहा है. इस दिन पुष्य नक्षत्र रहने वाला है. शास्त्रों में पुष्य नक्षत्र को सबसे विशेष माना गया है. इस नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का सम्राट भी कहा गया है. पुष्य नक्षत्र में किए गए कार्य शुभ फल प्रदान करते हैं. पुष्य नक्षत्र को शुभ कार्य करने के लिए उत्तम माना गया है.
पुष्य नक्षत्र 2022 (Pushya Nakshatra 2022)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार 1 जुलाई 2022, शुक्रवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन पुष्य नक्षत्र रहने वाला है. शुक्रवार के दिन इस नक्षत्र के पड़ने से लक्ष्मी जी की पूजा का विशेष संयोग बना है.
लक्ष्मी पूजन 2022 (Laxmi Puja 2022)
जिन लोगों के जीवन में धन की कमी बनी हुई है. आर्थिक समस्याएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं, या फिर धन आता है लेकिन बचत नहीं हो पाती है. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए 1 जुलाई 2022 का दिन शुभ है इस दिन इस तरह से लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं-
- शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत रखें.
- शुक्रवार को सुबह और शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा करें.
- घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं.
- घर में कन्याओं को उपहार प्रदान करें.
- निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग करें.
- महिलाओं को सुहाग की चीजें उपहार में दे सकते हैं.
- सफेद वस्त्र का दान करें.
लक्ष्मी जी के मंत्र
शुक्रवार के दिन इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं-
- ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम
- ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ
- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम:
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















