Jyotish Upay: कबूतरों को दाना डालते समय आपकी छोटी सी चूक से हो सकती है पैसे की बड़ी बर्बादी
कबूतर को दाना डालना एक पुण्य का काम है, पर क्या आपको पता है इस दौरान आपके द्वारा की गई जरा सी चूक आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं ला सकता है.

Jyotish Upay: हम अपने जीवन में सुख समृद्धि लाने के लिए बहुत से उपाय करते रहते हैं। पर अंजाने में कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं, जिसका हमको पता नहीं होता. ऐसी ही गलती करते हैं हम कबूतरों को दाना डालने पर. माना कबूतरों को दाना खिलाना काफी अच्छी बात है. लेकिन उनको दाना खिलाते समय कुछ बातों का ध्यान भी अवश्य ही रखना चाहिए. नहीं तो आपकी जरा सी असावधानी के कारण आप स्वयं अपने जीवन में और समस्याएं बुला लेते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र केअनुसार जिस जातक की कुंडली में बुध और राहु का मेल होता है, उसे छत पर कभी कबूतर को दाना नहीं डालना चाहिए.
- राहु का संबंध घर की छत से है और कबूतर को दाना डालना बुध ग्रह का उपाय है.कुंडली के साथ-साथ यहां भी अगर बुध और राहु का मेल हो जाता है तो मनुष्य की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती.
- कबूतर को कभी छत पर दाना नहीं डालना चाहिए क्योंकि जब कबूतर छत पर बैठते हैं, तो वह छत को गंदा भी कर जाते हैं.जब छत यानि राहु दूषित हो जाता है तो इसका खामियाजा उसी व्यक्ति को भुगतना पड़ता है, जिसने छत पर दाना डाला होता है.
- ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार,जो लोग पक्षियों को दाना डालते हैं उन पर हमेशा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
- कहते हैं कि जब कोई इंसान कबूतरों को दाना डालता है, तो एक तरह से वह ईश्वर के काम को कर रहा है.
- कबूतरों को जब आप अपने घर के अंदर दाना खिलाते हैं, तो घर के अंदर सुख और शांति आती है.
- घर के अंदर कबूतर दाने चुगने आते हैं तो आप पर धन की वर्षा होती है.
- ऐसा भी माना जाता है कि कबूतरों को दाना खिलाने से घर के अंदर सकारात्मक उर्जा आती है और घर के अंदर की नकारात्मक उर्जा दूर होती है.
ये भी पढ़ें :-Vastu Tips: रुपए गिनते वक्त अगर आप भी करते हैं ऐसी गलती, तो मां लक्ष्मी बना देंगी आपको कंगाल
Vastu Tips: घर की दीवारों पर भूलकर भी न सजाएं ऐसी पेंटिंग, बिगड़ जाता है घर का वास्तु
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL