एक्सप्लोरर

Guru Margi 2022: दृष्टि में अमृत लेकर 24 नवंबर को मीन राशि में गुरु होंगे वक्री से मार्गी, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत

Guru Margi 2022:मीन राशि में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह वक्री हैं, लेकिन पंचांग के अनुसार 24 नवंबर 2022 को इसी राशि में मार्गी हो रहे हैं. इसका क्या प्रभाव होगा, जानते हैं.

Jupiter Margi 2022, Guru Margi 2022: गुरु यानि बृहस्पति 24 नवंबर 2022 को वक्री से मार्गी हो रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को विशिष्ट स्थान प्राप्त है. ये एक शुभ फल देने वाला ग्रह माना गया है. बृहस्पति के बारे में पौराणिक ग्रंथे जैसे तैत्तिरीय ब्राह्मण में भी मिलता है. इस ग्रंथ में बृहस्पति के जन्म के बारे में बताया गया है- 

बृहस्पति: प्रथमं जायमानस्तिष्यं नक्षत्रमभिसंबभूव।
श्रेष्ठो देवाना पृतनासु जिष्णु: दिशो नु सर्वा अभयं नो अस्तु।।

वैदिक संहिताओं में बृहस्पति का नाम 120 बार आया है. ज्योतिष ग्रंथों में बृहस्पति को धन का कारक भी बताया गया है. बृहस्पति का ज्ञान से भी गहरा संबंण है. बृहस्पति को देवताओं का गुरु बताया गया है. ये देवताओं के सलाहकार हैं. वेद और पुराणो में बृहस्पति के स्वरूप में लंबे केश, लंबी दाढ़ी. हाथो में रुद्राक्ष की माला, हाथों में चारों वेद दिखाई देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार बृहस्पति को दिशा उत्तर-पूर्व कोण दिशा का स्वामी बताया गया है.

गुरु को प्रिय है पीला रंग (Guru Favourite Colour)
गुरु यानि बृहस्पति का रंग पीतवर्ण है. यही कारण है कि पीले वस्त्र, सोना, पीले फूल, हल्दी की गांठ, पुखराज, पीले फल आदि का दान का कारना शुभ फलदायी माना गया है. इतना ही नहीं इन चीजों के प्रयोग और दान करने से गुरु की अशुभता भी दूर होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गुरु की दृष्टि में अमृत है. ये किसी का अनिष्ट नहीं करता है. कुंडली में शुभ स्थिति में मौजूद होकर ये अत्यंत शुभ फल प्रदान करता है. ऐसे व्यक्ति का हर स्थान पर सम्मान होता है. सभी प्रकार के सुख और वैभव प्राप्त होते हैं.

बृहस्पति कौन हैं? (Jupiter Planet in Hindi)
वायु पुराण में बृहस्पति यानि गुरु को महर्षि अंगीरा का पुत्र बताया गया है. यदि इनके स्वभाव की बात करें तो बृहस्पति का स्वभाव मौन और शांत है. इनका वाहन हाथी है. हिंदू धर्म में हाथी को समृद्धि का का प्रतीक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बताए गए शुभ योगों में से एक गजकेसरी योग गुरु और चंद्रमा की युति से बनता है.

गुरु इन चीजों के कारक हैं-

  • ज्ञान
  • विवाह
  • संतान
  • उच्च पद
  • राजयोग
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • विदेश यात्रा
  • सुख-शांति
  • देश की सीमाएं
  • अर्थव्यस्था
  • शैक्षिक सभागार
  • बौद्धिक कार्यक्रम
  • न्यायालय
  • राजनैतिक मंच
  • उच्च पद
  • प्रशासन

गुरु मार्गी कब हो रहे हैं? (Jupiter Retrograde in Pisces 2022)
पंचांग के अनुसार गुरु मीन राशि में  24 नवंबर, 2022 दिन गुरुवार की सुबह 04 बजकर 36 मिनट पर मार्गी हो रहे हैं. विशेष बात ये है कि गुरु मीन राशि के स्वामी भी हैं.

गुरु मार्गी का राशियों पर प्रभाव- राशिफल (Horoscope)

  1. मेष राशि (Aries)- गुरु मार्गी होने से आपकी रुचि धर्म और आध्यात्म की तरफ होगी. इस दौरान आप मानसिक शांति की तलाश में होंगे. किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. नया कार्य करने जा रहे हैं और वो पार्टनरशिप में करने की योजना बना रहे हैं तो इंतजार कर लें. जल्दबाजी न करें. हानि हो सकती है. दांपत्य जीवन में कुछ अनबन की स्थिति भी बन सकती है.
  2. वृषभ राशि (Taurus)- अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. बड़े भाई बहनों का सहयोग मिलेगा. परिजनों के साथ किसी आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. इस दौरान पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. ऑफिस में आपके कामों की सराहना होगा. प्रमोशन की नींव इसी महीने रख जाएगी.
  3. मिथुन राशि (Gemini)- ऑफिस या कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. बिना विचारे कोई कार्य न करें. किसी जानकार से सलाह लेकर कार्य करते हैं तो हानि की संभावना कम रहेगी. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है. कोर्स को पूरा करने में दिक्कत आ सकती है. बिजनेस करते समय उसके लीगल पक्ष को अच्छी तरह से समझ लें. खर्चों में वृद्धि हो सकती है. 
  4. कर्क राशि (Cancer)- जॉब बदलना चाहते हैं तो अच्छे अवसर मिल सकते हैं. यही नहीं जॉब में प्रमोशन की भी स्थिति बनेगी. विदेश में काम करने वाले या विदेश कंपनी में काम करने वालों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है. धार्मिक यात्रा भी करनी पड़ सकती है. विवाह में आने वाली अड़चन दूर हो सकती है. प्रेमी शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
  5. सिंह राशि (Leo)- धन और करियर संबंधी मामलों में चुनौती और बाधा दोनों का सामना करना पड़ सकता है. गुरु का गोचर आपके 8वें भाव में हो रहा है. ऑफिस में काम का प्रेशर रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ कुछ दिक्कत आ सकती है. खर्चों में वृद्धि होगी. गलत कामों से बचें. इससे छवि पर असर पड़ सकता है.
  6. कन्या राशि (Virgo)- दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. गुरु मार्गी होकर अभी तक दांपत्य जीवन में जिन दिक्कतों को महसूस कर रहे थे, वे दूर होती दिख रही है. जीवनसाथी से अभी तक जो भी दूर थी वो नजदीकी में बदलती दिख रही है. इसके साथ जॉब में प्रमोशन की स्थिति भी बनी हुई है. भविष्य को लेकर निवेश भी कर सकते हैं. इसके लिए भी समय अच्छा है.
  7. तुला राशि (Libra)- गुरु मार्गी होकर कुछ परेशानियों में इजाफा करेंगे. इस दौरान आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. गलतियां करने से बचें. इस दौरान गलतियों की सजा भी मिल सकती है. व्यापार में सोच समझ कर ही डील फाइनल करें. धन के मामले में जो भी सावधानियां बरतनी होती हैं, वे सभी बरतें.
  8. वृश्चिक राशि (Scorpio)- प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. गुरु मार्गी होकर रिश्ते की बात को पक्का भी कर सकते हैं. वहीं जिन लोगों विवाह में परेशानियां आ रही थीं, वे भी दूर होती दिख रही हैं. बिजनेस में सफलता मिल सकती है. परिश्रम का फल प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को भी लाभ होगा. रूका हुआ परिणाम घोषित हो सकता है. 
  9. धनु राशि (Sagittarius)- ऑफिस में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रतिद्वंदी बॉस से संबंध खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. ससुराल पक्ष का सहयोग मिलेगा. बिजनेस में मानमाफिक लाभ नहीं मिलने से मन खिन्न रहेगा. इस दौरान आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है. समस्याएं आने पर घबराएं नहीं उनका मुकाबला करेंगे. मन को शांत रखने का प्रयास करें.
  10. मकर राशि (Capricorn)- नई चुनौतियों आ सकती है. घर परिवार में भी मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. सकारात्मक रहें और गलत विचारों से दूर रहें. जो लोग सलाह देने का काम करते हैं उन्हें लाभ होगा. किसी के साथ धोखा न करें. व्यापार में लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है. 
  11. कुंभ राशि (Aquarius)- वाणी भाव में गुरु के मार्गी होने से घर-परिवार और ऑफिस आदि में आप के कद में वृद्धि होगी. लोग आपकी बात को सुनेंगे और उस पर अमल भी करेगें. धन के मामले में लाभ होगा. अचानक लाभ हो सकता है, यही नहीं मार्केट आदि में फंसा धन भी प्राप्त हो सकता है. पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा. बाजार में छवि मजबूत होगी. यदि कोई पुराना रोग है तो उसे गंभीरता से लें.
  12. मीन राशि (Pisces)- गुरु आपकी ही राशि में मार्गी हो रहे हैं. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव आपकी राशि पर पड़ता दिख रहा है. कार्यों में सफलता मिलेगी. ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बॉस से संबंध मधुर और मजबूत होंगे. वाद विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें. धन के मामले में लाभ होगा. खर्चों में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में खुशी बन रहे, इसके लिए आपको कदम आगे बढ़ाना होगा.

Weekly Horoscope:मेष, वृष, मिथुन, कर्क राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

About the author Hirdesh Kumar Singh

हृदेश कुमार सिंह- वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य। मीडिया रणनीतिकार। डिजिटल कंटेंट विशेषज्ञ

हृदेश कुमार सिंह 25 वर्षों से वैदिक ज्योतिष, धर्म, अध्यात्म और डिजिटल पत्रकारिता पर कार्य कर रहे एक बहुआयामी विशेषज्ञ हैं. वर्तमान में वे ABPLive.com में Astro और Religion सेक्शन का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां वे ग्रहों की चाल को आधुनिक जीवन की दिशा में बदलने वाले संकेतों के रूप में प्रस्तुत करते हैं. हृदेश कुमार सिंह एक सम्मानित और अनुभव ज्योतिषी हैं.

इन्होंने Indian Institute of Mass Communication (IIMC, New Delhi) से पत्रकारिता में शिक्षा प्राप्त की है और Astrosage व Astrotalk जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स के साथ भी ज्योतिष सलाहकार के रूप में कार्य किया है. वे मीडिया रणनीति, कंटेंट लीडरशिप और धार्मिक ब्रांडिंग के विशेषज्ञ हैं.

प्रसिद्ध भविष्यवाणियां जो समय के साथ सच साबित हुईं- IPL 2025 के विजेता की पूर्व घोषणा. हनी सिंह की वापसी और संगीत सफलता. भारत में AI नीति बदलाव की अग्रिम भविष्यवाणी. डोनाल्ड ट्रंप की पुनः राष्ट्रपति पद पर वापसी और उसके बाद के निर्णय. पुष्पा 2: द रूल की बॉक्स ऑफिस सफलता और अल्लू अर्जुन के करियर ग्राफ.

शेयर बाजार क्रैश 2025 और दिल्ली की मुख्यमंत्री को लेकर भविष्यवाणी. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई का सटीक पूर्वानुमान. क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के डेब्यू और लोकप्रियता का संकेत. ये सभी भविष्यवाणियां शुद्ध वैदिक गणना, गोचर, दशा-अंतरदशा और मेदिनी ज्योतिषीय विश्लेषण पर आधारित थीं, जिन्हें समय ने सत्य सिद्ध किया.

विशेषज्ञता के क्षेत्र: वैदिक ज्योतिष, संहिता, होरा शास्त्र, अंक ज्योतिष और वास्तु. करियर, विवाह, शिक्षा, लव लाइफ, बिज़नेस, हेल्थ के लिए ग्रहों और मनोविज्ञान का समन्वित विश्लेषण. कॉर्पोरेट नीति, ब्रांड रणनीति और मीडिया कंटेंट प्लानिंग में ज्योतिषीय हस्तक्षेप. डिजिटल धर्म पत्रकारिता और गूगल रैंकिंग के अनुकूल धार्मिक कंटेंट का निर्माण करने में ये निपुण हैं.

उद्देश्य: 'ज्योतिष को भय या भाग्य का उपकरण नहीं, बल्कि जीवन के लिए बौद्धिक और आध्यात्मिक सहारा बनाना' हृदेश कुमार सिंह का मानना है कि ज्योतिष केवल प्रश्नों का उत्तर नहीं देता, वह सही समय पर साहसिक निर्णय लेने की दिशा दिखाता है.

अन्य रुचियां: फिल्मों की संरचनात्मक समझ, संगीत की मनोवैज्ञानिक गहराई, साहित्यिक दर्शन, राजनीति की परख. बाजार की समझ और यात्राओं से अर्जित मानवीय अनुभव ये सभी उनके लेखन में एक बहुस्तरीय अंतर्दृष्टि जोड़ते हैं. उनकी रुचियां केवल विषयगत नहीं, बल्कि उनके हर लेख, भविष्यवाणी और रणनीति को संवेदनशीलता और संस्कृति से जोड़ने वाली ऊर्जा हैं.

Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

उन्हें ऐसा झटका लगेगा, उन्होंने पहले कभी....', ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन, चीन में मच जाएगी खलबली!
उन्हें ऐसा झटका लगेगा, उन्होंने पहले कभी....', ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन, चीन में मच जाएगी खलबली!
नीतीश कुमार के वीडियो पर संजय निषाद का विवादित बयान, अपर्णा यादव भड़कीं, 'किसी को...'
नीतीश कुमार के वीडियो पर संजय निषाद का विवादित बयान, अपर्णा यादव भड़कीं, क्या कहा?
'आखिरकार भारत ने माना कि ऑपरेशन सिंदूर में...', चव्हाण का बयान सुनकर इतराने लगे पाकिस्तानी
'आखिरकार भारत ने माना कि ऑपरेशन सिंदूर में...', चव्हाण का बयान सुनकर इतराने लगे पाकिस्तानी
IPL 2026 के बाद संन्यास ले लेंगे एमएस धोनी, पूर्व CSK खिलाड़ी ने की पुष्टि; आई दिल तोड़ देने वाली खबर
IPL 2026 के बाद संन्यास ले लेंगे एमएस धोनी, पूर्व CSK खिलाड़ी ने की पुष्टि; आई दिल तोड़ देने वाली खबर

वीडियोज

Stock Market Update: Sensex-Nifty आया Flat Start के साथ, अब Investors Cautious Mode में | Paisa Live
China का Silver Export Ban: 2026 से Silver की Global Shortage और Price Explosion की आहट| Paisa Live
HDFC Bank का बड़ा दांव: IndusInd Bank में 9.5% हिस्सेदारी, RBI से मिली हरी झंडी| Paisa Live
PM Modi Ethiopia Visit: इथियोपिया में पीएम को मिला सर्वोच्च सम्मान.. जताया आभार | PM Modi
Delhi Pollution Emergency: Delhi सरकार का बड़ा फैसला, श्रमिकों को 10 हजार की मदद

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
उन्हें ऐसा झटका लगेगा, उन्होंने पहले कभी....', ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन, चीन में मच जाएगी खलबली!
उन्हें ऐसा झटका लगेगा, उन्होंने पहले कभी....', ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन, चीन में मच जाएगी खलबली!
नीतीश कुमार के वीडियो पर संजय निषाद का विवादित बयान, अपर्णा यादव भड़कीं, 'किसी को...'
नीतीश कुमार के वीडियो पर संजय निषाद का विवादित बयान, अपर्णा यादव भड़कीं, क्या कहा?
'आखिरकार भारत ने माना कि ऑपरेशन सिंदूर में...', चव्हाण का बयान सुनकर इतराने लगे पाकिस्तानी
'आखिरकार भारत ने माना कि ऑपरेशन सिंदूर में...', चव्हाण का बयान सुनकर इतराने लगे पाकिस्तानी
IPL 2026 के बाद संन्यास ले लेंगे एमएस धोनी, पूर्व CSK खिलाड़ी ने की पुष्टि; आई दिल तोड़ देने वाली खबर
IPL 2026 के बाद संन्यास ले लेंगे एमएस धोनी, पूर्व CSK खिलाड़ी ने की पुष्टि; आई दिल तोड़ देने वाली खबर
Dhurandhar की फैन हुईं प्रीति जिंटा, बोलीं- 'ये हर देशभक्त के लिए लव लेटर है'
Dhurandhar की फैन हुईं प्रीति जिंटा, बोलीं- 'ये हर देशभक्त के लिए लव लेटर है'
Habits That Harm The Liver: कहीं आप भी तो सुबह-सुबह नहीं करते यह गलती? तुरंत कर लें सुधार, वरना खराब हो जाएगा लिवर
कहीं आप भी तो सुबह-सुबह नहीं करते यह गलती? तुरंत कर लें सुधार, वरना खराब हो जाएगा लिवर
एक भी पैसा नहीं लगेगा और लाखों में होगी कमाई, ये बिजनेस किए तो हो जाएंगे मालामाल
एक भी पैसा नहीं लगेगा और लाखों में होगी कमाई, ये बिजनेस किए तो हो जाएंगे मालामाल
लहंगा चुनरी पहन गरबा करने लगी डॉगी, डांडिया वाले मूव्स देख आप भी हो जाएंगे फैन
लहंगा चुनरी पहन गरबा करने लगी डॉगी, डांडिया वाले मूव्स देख आप भी हो जाएंगे फैन
Embed widget