Gemini Weekly Horoscope: मिथुन राशि वालों का बढ़ेगा ज्ञान, आध्यात्मिक कार्यों में बढ़ेगी रुचि
Gemini Weekly Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (24 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल.

Gemini Weekly Horoscope : यह सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए आध्यात्मिक रूप से बहुत अच्छा साबित होने वाला है. ज्ञान में वृद्धि होगी, तो वहीं दूसरी ओर ज्ञानी और विद्याओं में कुशल व्यक्ति से भेंट होगी, जिससे जीवन को संचालित करने के लिए अच्छी बातें सीखने को मिलेगा, जिससे जीवन में सकारात्मक सोच का संचार होगा. आपका वाचाल स्वभाव आपको सभी का प्रिय बनाएगा. लोग आपके पास अपनी समस्याएं लेकर आएंगे ऐसे में निष्पक्ष होते हुए समस्याओं का हल ढूंढ़ने में उनकी हर संभव मदद करनी होगी. दिमाग काफी सक्रिय रहेगा, जिससे हर काम को करने में मन लगेगा. आजीविका के क्षेत्र में कार्य संपन्न होंगे. जहां भी आपको अच्छी और सकारात्मक चीजें दिखाई देंगी. आपका झुकाव उस ओर होगा. एक्टिव होने के साथ अभी गतिशील भी हैं जिससे आपके काम करने के तरीके में तेजी से बदलाव आएगा.
आर्थिक एवं करियर- मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह आर्थिक रूप से अच्छा जाने वाला है. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों के लिए समय शुभता लेकर आने वाला है. काफी दिनों से कहीं धन अटका हुआ है तो उसे मिलने के पॉजिटिव साधन बनेंगे. कार्यक्षेत्र में कार्य को सही तरीके से करने के लिए प्रबंधन डिपार्टमेंट की मदद लेनी पड़ सकती है. करियर और ऑफिस में जबरदस्त फायदा मिलेगा. व्यापारियों के लिए समय बहुत अच्छा नहीं रहेगा. कुछ परेशानियां आर्थिक समस्याओं से इस बार घीरे रह सकते हैं. ग्रहाकों से बना कर चलें नहीं तो आपकी नकारात्मक वाणी मार्केट छवि में खराब हो सकती है. सप्ताह अंत तक व्यापार में बड़े ग्राहकों से संपर्क करना चाहिए, ऐसा करने से व्यापार में सुधार होगा.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह मिथुन राशि के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. वसायुक्त भोजन का सेवन कम कर दें. अन्यथा लीवर में इंफेक्शन या फैटी हो सकता है. मौसम बदल रहा है, वातावरण में वायरस का फैलाव शुरू हो चुका है. अतः मौसमी बीमारियों से बचकर रहना होगा. ग्रहों की स्थितियां बड़े रोगों को न्योता दे सकती है, अतः स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए सतर्क रहें. महामारी से बच कर रहें, जैसा कि कोरोना के मामले वर्तमान समय में बढ़ रहे हैं तो इससे भी बचकर रहना होगा. इसके बचाव से संबंधित सभी उपायों का कठोरता के साथ पालन करें.
परिवार एवं समाज- यह सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए पारिवारिक रूप से अच्छा बीतने वाला है. पिता से सहयोग प्राप्त होगा. पिता की ओर से कोई मनचाही चीज प्राप्त होगी. पढ़ाई से संबंधित समस्या आपको परेशान कर रही है तो पिता द्वारा दी गई सीख और सुझा फायदेमंद साबित होंगे. किसी को क्षमतानुसार मदद करें, जरूरतमंदों का सहयोग करें. घर की खरीदारी करते समय बजट का ध्यान रखें, अनावश्यक और अत्यधिक महंगी चीज खरीदने से इस बार बचना चाहिए. कुटुंब से अचानक कोई शुभ सूचना मिल सकती है, जिससे मन में प्रसन्नता और प्रफुल्लता बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















