एक्सप्लोरर

Weekly Horoscope 01 से 7 November 2021: वृषभ,तुला और मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल

November Horoscope 2021: कर्क और कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह विशेष है, आने वाला सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, जानते हैं मेष से मीन राशि तक का साप्ताहिक राशिफल (Rashifal)

Weekly Horoscope, Rashifal, Horoscope November 2021: 1 नवंबर 2021 को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. ये सप्ताह ग्रहों की चाल की दृष्टि से खास है. दिवाली का पर्व इसी सप्ताह यानि 4 नवंबर को मनाया जाएगा. धार्मिक दृष्टि ये सप्ताह विशेष है. यह सप्ताह मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं, सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल-

मेष- इस सप्ताह पार्टनर के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, ऑफिस में खासकर सहकर्मियों के साथ बना कर चलने की सलाह है. त्यौहार की तैयारी में अन्य लोगों की अपेक्षा आप काफी व्यस्त देखेंगे. ऑफिशियल कामों की गति धीमी गति में चल सकती है. खुदरा व्यापारियों के लिए समय अच्छा है. जो लोग किसी प्रकार की प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सप्ताह महत्वपूर्ण होगा, इस दौरान सफलता की अधिक संभावनाएं रहेंगी. हेल्थ में बैक पेन देने वाले ग्रहों का कुप्रभाव आपको न प्रभावित न कर पाए, इसके लिए नियमित रूप से व्यायाम करना प्रमुख एजेंडा होना चाहिए. 05 तारीख के बाद से जीवनसाथी से तालमेल बिगड़ने की आशंका है या फिर उनके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है.

वृष- इस सप्ताह ज्ञान के आसपास रहना होगा, सतसंग करना और गुरु के शरण में रहना आपके लिए अच्छा रहेगा. अच्छी पुस्तकें पढ़नी होंगी. इंश्योरेंस सेक्टर या अन्य किसी भी प्रकार से कमीशन से संबंधित लाभ कमाने वाला समय है. नौकरीपेशा से जुड़े लोग विदेश जाने में सफल होंगे. व्यापारिक मामलों में सप्ताह का शुरुआत अच्छा जाएगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से छोटी-छोटी बातों को लेकर इरिटेट हो सकते हैं इसलिए मन प्रसन्न रखते हुए प्रातः प्राणायाम अवश्य करते रहें, तो वहीं दूसरी ओर रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहना होगा. परिजनों के साथ बिगड़े संबंधों को मधुर करना होगा. दादा-दादी की सेवा करते हुए, उनका आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए. इस दीपावली अनावश्यक खर्च से बचकर रहना होगा.

मिथुन- इस सप्ताह धार्मिक गतिविधियों में अधिक समय देना पड़ सकता है, यदि पूजा-पाठ छूट गयी हो तो दीपावली से पुनः प्रारम्भ कर सकते हैं. ऑफिस की महत्वपूर्ण बातों को शेयर न करें, तो वहीं दूसरी ओर बॉस का सानिध्य मिलेगा. व्यापारी वर्ग सरकारी के नियमों का उल्लंघन करने से बचें, बड़े ग्राहकों से कम्युनिकेशन एक्टिव रखें. रियल एस्टेट के कारोबारियों को मुनाफ हाथ लगता नजर आ रहा है. इस बार युवाओं को कलात्मक कार्यों में फोकस करना चाहिए, ऐसे में दिमाग पर बोझ न बढ़ाए. स्वास्थ्य की दृष्टि से अग्नि दुर्घटना से बचकर रहने की सलाह है. संतान के साथ अधिक समय व्यतीत करना चाहिए, इस दीपावली उनका मनपंदीदा उपहार अवश्य दें. जीवनसाथी की उन्नति की संभावनाएं हैं.

कर्क- इस सप्ताह परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत करना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर शहर से बाहर रहने वाले भी घर वापसी का प्लान बनाए. लोन लेने के लिए प्रयासरत लोगों को जल्द ही शुभ समाचार मिल सकता है. नेटवर्क पर फोकस किया तो इस बार आप इसका लाभ उठा पाएंगे. लोन सेक्टर में कार्यरत लोगों में तेजी देखने को मिलेगी. जो व्यापारी पुराने बिजनेस के साथ नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं, वह एक बार वरिष्ठों की राय अवश्य ले लें. विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान मेहनत में कोई भी कोताही नहीं बरतनी है. हृदय रोगियों को विशेष तौर पर सजग रहने की सलाह है. पिता का यदि स्वास्थ्य ठीक न हो तो  उनकी देखरेख की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

सिंह- इस सप्ताह दीपावली जैसे शुभ अवसर पर सभी लोगों से मिले, और सोशल नेटवर्क को एक्टिव करें, संभव हो तो छोटों को उपहार भी दे सकते हैं. प्रोफेशनल लाइफ को बेहतर बनाने के लिये कुछ नया प्लान करना चाहिए, वहीं पिछले दिनों से चल रही कार्य में तेजी सप्ताह के अंत कर कुछ कम होते दिखाई दे रही है. विदेशी उत्पादों का कारोबार करने  वाले लोग सजग रहें, कंपनी की ओर से अच्छी डील मिल सकती है. स्वास्थ्य को लेकर वर्तमान समय में हाई एसिडिटी को लेकर परेशान रहेंगे, तो वहीं हाथों का भी ध्यान रखें, चोटिल हो सकते हैं. यदि मां के स्वास्थ्य में गिरावट है तो सजग रहें. मित्र आपसे आर्थिक मदद की उम्मीद कर सकते हैं. 

कन्या- इस सप्ताह लाभ के रूप में रिश्तें और आर्थिक स्थिति सुखदायी होगा. नौकरी में बदलाव का समय चल रहा है लेकिन जब तक अच्छा ऑफर न मिले तब तक रुकना चाहिए. 05 तारीख के बाद से वाणी पर संयम रखना होगा. जिन व्यापारियों का किन्ही कारणों से व्यापार में घाटा हो रहा था उन्हें मुनाफा होगा. सोने-चांदी के बिजनेस में अच्छा लाभ कमा पाएंगे. जो विद्यार्थी विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें  हार नहीं माननी चाहिए. हेल्थ में यदि आपको लीवर से संबंधित समस्या है, तो लापरवाही कतई न करें और हो सके तो एक बार रूटीन चेकअप अवश्य करा लें. घर की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, इलेक्ट्रॉनिक सामान लेना चाहते हैं, तो इस धनतेरस ले सकते हैं.

तुला- इस सप्ताह पर्सनालिटी में एक अच्छा बदलाव देखने को मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर कुछ क्रोध जैसी स्थितियां भी सामने आ सकती है. त्यौहार के मौके पर अनावश्यक खर्च भविष्य में आर्थिक तंगी की ओर ले जा सकते हैं. ऑफिशियल कार्यभार अधिक रहेगा, इसको लेकर मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें. शेयर मार्केट से संबंधित कारोबार करने वालों को कानूनी मामलों में लापरवाही नहीं करनी चाहिए. युवा वर्ग मेहनत में कोई कसर न छोड़े, हाला की आलस्य कुछ बाधा उत्पन्न कर सकती है. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी. हेल्थ को लेकर आँखों के रोगों को हल्के में न लें, दिक्कत होने पर तुरंत जांच करवानी चाहिए. संतान के भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. 

वृश्चिक- इस सप्ताह दूसरों के प्रति आपका सौम्य व्यवहार और मधुर वाणी रिश्तों को मजबूत करेंगी. वाहन लेने के लिए समय उत्तम चल रहा है, इस धनतेरस ले सकते हैं. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को एक्टिव रहते हुए, सप्ताह के शुरुआत में तेजी दिखानी होगी. मीडिया से जुड़े लोग काफी व्यस्त नजर आएंगे. ट्रैवल और होटल के कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी, तो वहीं दूसरी ओर अपनी सर्विस को बेहतर रखें. जिन विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षा दी है, उनको सफलता मिल सकती है. यदि आप नसों से संबंधित रोगों से परेशान चल रहें थे तो अब उसमें आराम मिलेगा. शुगर पेसेंट खानपान में लापरवाही न करें. पारिवारिक खुशियों को बनाएं रखने के लिए आपको सभी की जरूरतों का ध्यान रखना होगा.

धनु- इस सप्ताह बड़े निवेश के लिए तैयार रहना चाहिए, तो वहीं अचानक आर्थिक स्थितियों में बदलाव की भी संभावना है. इस दीपावली कंपनी की ओर से अच्छा बोनस या प्रमोशन लेटर मिलने की संभावना है. स्टेशनरी का कारोबार करने वाले सप्ताह के अंत में अच्छा लाभ कमाएंगे. आईटी सेक्टर में जाने की तैयारी कर रहें, युवाओं को मेहनत से पीछे नहीं हटना है, साथ ही कड़ी मेहनत करें. हेल्थ को लेकर पुराने रोग, इंफेक्शन या फिर दुर्घटना के दौरान किसी अंग भंग होने की आशंका है, ऐसे में  विशेष सजग रहें. मित्र मदद करने में प्राथमिक रूप से सहयोगी बनेगें. अच्छी संतान होने का कर्तव्य निभाते हुए, माता-पिता को प्रसन्न रखें खासकर मां को दीपावली के अवसर पर उपहार दें.  

मकर- इस सप्ताह अहंकार और क्रोध से बचकर रहना होगा, सप्ताह मध्य बाद कामकाज में अधिकता देखने को मिल सकती है, ऐसे में शांत रहते हुए यदि कार्य को पूरा करेंगे तो निस्संदेह पदोन्नति भी मिलेगी. ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती है, बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा.  होम डेकोर और होम एप्लाइंस से संबंधित चीजों के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. सेहत में सिर और कान दर्द की समस्याएं सामने आ सकती है, आतिशबाजी के दौरान अधिक सजग रहें. परिवारजनों से वाद-विवाद की आशंका है, ऐसे में रिश्ते को मजबूत रखना चाहिए. घर के छोटों को इस दीपावली गिफ्ट अवश्य दें.

कुम्भ- इस सप्ताह आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही साथ ही अपनों के साथ बिताया समय आपको ऊर्जावान रखेगा. इस दीपावली जरूरतमंद व्यक्ति के घर को भी उज्जवल कर उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए.  घर हो या बाहर ऑफिशियल भागदौड़ अधिक रहेगी, ऐसे में यात्रा करनी पड़े तो परेशान न हो. जटिल कार्यों को सरलता से कर पाने में सक्षम रहेंगे. प्लास्टिक से संबंधित चीजों का व्यापार करने वाले तैयार रहें, यह सप्ताह आपको अच्छे मुनाफे देकर जा सकता है. विद्यार्थी को पढ़ाई से संबंधित परेशानियां हो रही हैं, तो इस बार इससे ब्रेक लेकर आराम करना चाहिए. सेहत में महिलाओं को हार्मोंस संबंधित दिक्कतों को लेकर सजग रहना पड़ेगा. घर को रिपेयर करने के लिए सप्ताह उत्तम चल रहा है.

मीन- इस सप्ताह नई टेक्नोलॉजी को सीखना बेहद उपयोगी रहेगा, शोध परक कार्यों में लगे लोगों के लिए सप्ताह सकारात्मक जाने वाला है. प्रमोशन या नयी नौकरी के लिए कोर्स आदि भी कर सकते हैं. जो व्यापारी विवाह से संबंधित सामानों या कपड़ों का व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. युवा वर्ग इस बात पर कतई दिमाग खर्च न करें कि बिना मेहनत कार्य कैसे किया जाए. स्वास्थ्य की दृष्टि से पेट का विशेष ख्याल रखें, खासकर हल्का और सुपाच्य भोजन करना लाभकारी रहेगा. यदि आप नौकरी के सिलसिले में परिवार से दूर रहते हैं तो इस बार की दीपावली परिवार के साथ मनाएं. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की पूर्ण संभावनाएं बनती नजर आ रही है.

आज की खबरें
Diwali 2021: सिंदूर और सरसों का तेल 'दिवाली' पर बचाएगा बुरी नजर से, लक्ष्मी जी के साथ हनुमान जी और शनि देव की भी बरसती है कृपा

November 2021: नवंबर के महीने में होने वाली है बड़ी हलचल, इन राशियों में होने जा रहा है सूर्य, गुरु और बुध का राशि परिवतर्न, सभी राशियों होंगी प्रभावित

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Swati Maliwal Case: क्या कोई राजनीतिक पार्टी अपने सांसद की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?
क्या कोई राजनीतिक पार्टी अपने सांसद की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?
स्वाति मालीवाल ने बदल दी ट्विटर प्रोफाइल, अरविंद केजरीवाल का फोटो हटाकर जानें अब क्या लगाया
स्वाति मालीवाल ने बदल दी ट्विटर प्रोफाइल, अरविंद केजरीवाल का फोटो हटाकर जानें अब क्या लगाया
देव आनंद की इस  फिल्म पर प्रोड्यूसर को था डाउट, न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई बल्कि ऑस्कर में भी हुई एंट्री!
देव आनंद की फिल्म पर प्रोड्यूसर को था डाउट, फिर बॉक्स ऑफिस पर हुई जबरदस्त कमाई
Forbes 30 Under 30: फोर्ब्स की लिस्ट में इन युवा भारतीय बिजनेसमैन ने बनाई जगह
फोर्ब्स की लिस्ट में इन युवा भारतीय बिजनेसमैन ने बनाई जगह
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Election Report From Sultanpur: सुल्तानपुर में जनता किसे जिताएगी- Congress, BJP या BSP? | 2024 Pollsविराट कोहली का मिशन..क्रिकेट के बाद लंदन ? | ABP Newsघर में VOILENCE पर केजरीवाल मौन? CM के घर में ‘स्वाति-संग्राम' का कारण  ? । Public Interestसामने आ गई पांचवे चरण के सुपर रिच और सुपर कर्जदार उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए पूरी सूची

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Swati Maliwal Case: क्या कोई राजनीतिक पार्टी अपने सांसद की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?
क्या कोई राजनीतिक पार्टी अपने सांसद की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?
स्वाति मालीवाल ने बदल दी ट्विटर प्रोफाइल, अरविंद केजरीवाल का फोटो हटाकर जानें अब क्या लगाया
स्वाति मालीवाल ने बदल दी ट्विटर प्रोफाइल, अरविंद केजरीवाल का फोटो हटाकर जानें अब क्या लगाया
देव आनंद की इस  फिल्म पर प्रोड्यूसर को था डाउट, न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई बल्कि ऑस्कर में भी हुई एंट्री!
देव आनंद की फिल्म पर प्रोड्यूसर को था डाउट, फिर बॉक्स ऑफिस पर हुई जबरदस्त कमाई
Forbes 30 Under 30: फोर्ब्स की लिस्ट में इन युवा भारतीय बिजनेसमैन ने बनाई जगह
फोर्ब्स की लिस्ट में इन युवा भारतीय बिजनेसमैन ने बनाई जगह
यूपी में चुनाव प्रचार में क्यों नजर नहीं आ रहे हैं कांग्रेस के मुस्लिम नेता, क्या है इसकी वजह?
यूपी में चुनाव प्रचार में क्यों नजर नहीं आ रहे हैं कांग्रेस के मुस्लिम नेता, क्या है इसकी वजह?
Air India: 150 से ज्यादा यात्रियों वाले एयर इंडिया फ्लाइट में लगी आग, दिल्ली में कराई गई लैंडिंग
150 से ज्यादा यात्रियों वाले एयर इंडिया फ्लाइट में लगी आग, दिल्ली में कराई गई लैंडिंग
UP Lok Sabha Election 2024: 'PDA के करन-अर्जुन', रायबरेली में लगा अखिलेश यादव और राहुल गांधी का पोस्टर बना चर्चा का विषय
'PDA के करन-अर्जुन', रायबरेली में लगा अखिलेश यादव और राहुल गांधी का पोस्टर
Video: गजब! इस यूट्यूबर ने मात्र 12.5 लाख रुपये में होंडा सिविक को बना दिया लेम्बोर्गिनी, सामने आया वीडियो
गजब! इस यूट्यूबर ने मात्र 12.5 लाख रुपये में होंडा सिविक को बना दिया लेम्बोर्गिनी, सामने आया वीडियो
Embed widget