Kal Ka Rashifal: मेष, तुला, कुंभ, मीन राशि के साथ सभी 12 राशियों का जानें कल का राशिफल
Kal Ka Rashifal, Horoscope Tomorrow 22 October 2023: मेष से मीन राशि वालों के लिए नवरात्रि का आखिरी दिन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कल का राशिफल (Horoscope in Hindi).

Horoscope 22 October 2023, Kal Ka Rashifal: राशिफल के अनुसार कल यानि 22 अक्टूबर 2023, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि कल रामनवमी यानि नवरात्रि का आखिरी दिन है. कल वृषभ राशि वाले अच्छे से डॉक्टर को दिखाएं अन्यथा, भविष्य में किसी बड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है, वृश्चिक राशि वालों को व्यापार में नुकसान होने की संभावना है. अन्य राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का कल का राशिफल (Tomorrow Horoscope in Hindi)-
मेष राशि (Aries Horoscope)
मेष राशि के जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा बीतेगा मेष राशि के जातकों का कल समाज में बहुत अधिक विश्वास बढ़ेगा. आपका स्वभाव बहुत अधिक विनम्र है, आपका यही विनम्र स्वभाव आपको बहुत अधिक लाभ दिलवाएगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती है. आपका वेतन में वृद्धि हो सकती है. आपके कार्य से आप के अधिकारी प्रसन्न रहेंगे, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य पहले से बहुत अधिक अच्छा रहेगा. आपके मन में खुशहाली रहेगी.
आंखों से संबंधित पहले यदि कोई समस्या थी तोवह कल दूर हो सकती है, आपको आपके जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा आपकी संतान की ओर से भी आपका मनप्रसन्न रहेगा. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. यदि आप राजनीति में अपना भाग्य कलमाना चाहते हैं तो कल आपको सफलता मिल सकती है. कल के दिन आपके लिए लाल और पीला रंग बहुत अधिक शुभ रहेगा. आप रोजाना हनुमान जी के मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाएं आपके सभी संकट जल्दी दूर होंगे.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाली जातकों के लिए कल का दिन उनके अनुकूल रहेगा. नौकरी में आपकी उन्नति हो सकती है. आपके अधिकारी और आपके सहयोगी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातकों के लिए भी कल का दिन अनुकूल रहेगा. आपको आपके व्यापार में कोई बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है. कल के दिन छात्रों की बात करें तो छात्रों को कल उनके पढ़ाई में और करियर को बनाने में बहुत अधिक सफलता मिल सकती हैं कल आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जहां पर आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी.
आपके लिए कल नारंगी और सफेद रंग बहुत अधिक शुभकारी रहेगी. कल आप अपने मन को शांत रखने के लिए विष्णु जी के बहुत सारे नाम का उच्चारण करें और तथा किसी गरीब को औरत की दाल दान में दें. आपके सभी संकट जल्दी ही खत्म हो जाएंगे, कल आप अपने आस-पड़ोस के लोगों से बहुत अच्छी-अच्छी चीज सीख सकते हैं, जो आपके लिए भविष्य में बहुत अधिक काम आएंगे. विज्ञान आपके लिए बहुत ही अधिक शुभकारी रहेगा. कल आपकी मुलाकात आप किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जिसके विचार आपके जैसे होंगे. आपकी उस व्यक्ति से बहुत अच्छी जमेगी.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अधिक लाभकारी रहेगा. कल आपको बहुत बड़ा धन का लाभ हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा. आपको व्यापार में धन का बहुत अधिक लाभ होगा. आपके परिवार के सदस्य आपका पूरा सहयोग आपके व्यापार को बढ़ाने में करेंगे. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए भी जा सकते हैं. आपके व्यापार में आपको धन का आगमन बहुत अधिक हो सकता है.
आपके लिए ब्लू और ग्रीन कलर बहुत अधिक शुभ रहेगा. छात्रों की बात करें तो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी यदि आप कर रहे हैं. छात्रों को अभी सफलता प्राप्त करने के लिए और अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. किसी कारण से आपको थोड़ी सी धन की हानि भी हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं. आप अपने घर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें तो आपके लिए बहुत अधिक अच्छा रहेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. संतान के करियर को लेकर आप बहुत अधिक खुश रहेंगे. जीवनसाथी का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)
कर्क राशि के जातकों के बात करें तो कल कर्क राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अधिक शुभ रहेगा. कल आपके परिवार में या नौकरी में किसी प्रकार का कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है.जिससे आप बहुत अधिक खुश रहेंगे. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपनी नौकरी में और अपने ऑफिस में हर कार्य में बहुत अधिक सफल रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको आपके व्यापार में बहुत अधिक सफलता की प्राप्ति हो सकती है.
छात्रों की बात करें तो छात्रों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा और उन्हें कड़ी मेहनत करने के बाद में सफलता अवश्य प्राप्त होगी. इस राशि के लोगों को बीज मंत्र का जाप करना चाहिए और शंकर भगवान की पूजा भी करनी चाहिए इससे आपके सभी संकट दूर होंगे. आपका शुभ रंग सफेद और पीला है. आप अपने मन को शांत रखने के लिए तेल और उडद दान में दे सकते हैं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी. कल आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे.
सिंह राशि (Leo Horoscope)
कल का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए थोड़ा सा सावधानी से भरा रहने वाला रहेगा. कल आप अपने रूपए पैसे के खर्चे को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे अन्यथा. आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान भी हो सकता है. शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो कल आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. आपका शुभ रंग लाल और नारंगी है। यदि आपकी रुचि राजनीति में है तो कल राजनेताओं को बहुत अधिक सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आपकी राजनीति में बहुत अधिक नाम रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त करने के लिए इस महीने में पूरी जान से मेहनत करनी होगी.
तभी आपको सफलता की प्राप्ति होगी. कल विवाहित लोगों की बात करें तो उनके लिए शादी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं .जिससे आपके घर में खुशियां भी आएंगे. आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य कुछ गिरा रह सकता है। आप अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें, तभी आपका शरीर स्वस्थ रह सकता है. अपने लिए थोड़ा सा समय निकाले तथा सुबह-सुबह थोड़ा योगा करें और मॉर्निंग वॉक भी करें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार बहुत अधिक बढ़िया रहेगा. आपके व्यापार में उन्नति मिलेगी और आपके आपको धन का लाभ भी हो सकता है. यदि आपका मन किसी बात को लेकर बहुत अधिक परेशान है तो आप अपने मन को शांत रखने के लिए माता रानी और शिव जी भगवान के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। आपके मन को शांति मिलेगी। कल का आपका शुभ रंग हरा और बैंगनी है.
व्यापार करने वाले जातकों की बात कर रहे तो कल आपको आपका कारोबार में लक्ष्य पूरा करने के लिए किसी की सहायता की जरूरत पड़ सकती है। आप जिस भी सगे संबंधी या मित्र से सहायता मांगेंगे, आपको वह व्यक्ति सहायता अवश्य देगा. यदि आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपकी यात्रा बहुत अधिक शुभ रहेगी. छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. यदि आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यदि आप पूरी मेहनत करेंगे तो आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है और आपके सभी कार्य बनेंगे.
तुला राशि (Libra Horoscope)
तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आपके रुके हुए सभी कार्य पूरे हो सकते हैं जिससे आपके मन को शांति मिलेगी और बहुत अधिक प्रसन्नता भी होगी. कल आप अपने भविष्य के लिए कुछ नई योजनाओं पर विचार कर सकते हैं. जिसमें आपका जीवन साथी आपका पूरा सहयोग देगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका व्यापार बहुत अधिक लाभ प्रदान करेगा. आपका व्यापार बहुत अच्छा चलेगा. आपको आपकी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा. आप अपने ग्रहों की शांति के लिए तथा मन की शांति के लिए कल आपको आपके मेष राशि मित्रों का पूरा सहयोग मिल सकता है. आप मंदिर में जाकर शिवजी भगवान की पूजा करें.
कल आपके सारे धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. यदि आप कोई पूजा हवन इत्यादि करना चाहते हैं तो वह कार्य भी आपके संपन्न हो सकते हैं. आपके लिए ग्रीन और पर्पल कलर बहुत अच्छा रंग रहेगा. आपके लिए बहुत शुभ रहेगा, नौकरी करने वाली जातकों की बात करें तो कल आपकी नौकरी में आपको कुछ तनाव प्राप्त हो सकता है. आपका किसी सहयोगी से किसी प्रकार का वाद विवाद भी हो सकता है जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, किसी भी प्रकार का बाहर का खाना ना खाएं अन्यथा आपका पेट खराब हो सकता है और आपको उल्टी भी लग सकती हैं. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा तथा जीवनसाथी की ओर से भी आप संतुष्ट रहेंगे. आपके पास कल धन की कोई कमी नहीं रहेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आपका मन आध्यात्मिक की ओर ज्यादा जुड़ा रहेगा जिससे आपके मन को बहुत अधिक प्रसन्नता भी मिलेगी. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप किसी नई वेबसाइट योजना का निर्णय ले सकते हैं, जिसमें आपका वेबसाइट बहुत अधिक अच्छा चलेगा और आपका व्यवसाय बहुत अधिक उन्नत भी करेगा. जिसमें आपका परिवार आपका पूरा सहयोग देगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा.
आप अपनी नौकरी में उन्नति के लिए श्री सूक्त का नित्य पाठ करते रहे और अन्न का दान करते रहे. इस महीने में आपका मन धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में में ज्यादा लगा रहेगा जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. बैंक में नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल बहुत बड़ी सफलता की प्राप्ति हो सकती है जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. आपकी मेहनत भी रंग लाएगी. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के साथ आप कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं जहां पर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे तथा आपका जीवन साथी आप पर लट्टू रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
धनु राशि के जातकों के बाद करें तो कल आपका दिन अच्छा रहेगा. कल आपको कहीं से पुराने रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन धन के आने से आप अपने धन को व्यर्थ के कार्यों में खर्च कर सकते हैं, जिसके कारण आपके परिवार में तनाव की स्थिति हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपका व्यापार अच्छा चलेगा और आपके सही होगी. आपका पूरा साथ देंगे तथा आपके सहकर्मी भी दौड़ लगाकर आपके साथ पूरा कार्य करेंगे और आपकी व्यवसाय को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग देंगे.
कल आप अपने व्यापार में कोई परिवर्तन कर सकते हैं, जिसमें आपका पुराना मित्र आपका बहुत अधिक सहयोग करेगा और आपका व्यापार भी बहुत अच्छा चलेगा. यदि आपकी आपके परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया था तो आप अपनी बातों से उसे पुराने वाद विवाद को सुलझा सकते हैं, जिससे आपके परिवार के सदस्य खुश रहेंगे. आपके लिए कल पीला और लाल रंग बहुत अधिक शुभ रहेगा. आप कल के दिन किसी गरीब को मूंग की दाल दान में दिन आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे. संतान की ओर से आपका मन थोड़ा सा चिंतित हो सकता है तथा जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. कल आप किसी भी प्रकार का कोई गलत कार्य करने से बचे अन्यथा, आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने ऑफिस में काम में बहुत ज्यादा बिजी रहेंगे, इसके कारण आपको थोड़ी सी थकावट हो सकती है और आंशिक रूप से परेशान भी हो सकते हैं. जो जातक बैंक में या आईटी वर्क करते हैं उनको तरक्की मिल सकती है तथा टीचिंग करने वाले जातकों के लिए भी दिन बहुत अधिक अच्छा रहेगा.
आपके लिए कल हरा और बैंगनी रंग बहुत अधिक शुभ रहेगा. आप भगवान भोलेनाथ का भजन करें, तथा उनकी पूजा करें. आप प्रतिदिन हनुमान जी की ही पूजा करते रहे और उड़द की दाल और तिल दान में देते रहे, आपके सारे कष्ट जल्दी ही दूर हो जाएंगे. आपकी आपके जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है तथा संतान के करियर को लेकर आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. आप किसी भी प्रकार का कोई गलत कार्य करने से बचे इसलिए कोई कार्य करने से पहले आप किसी अच्छे और सच्चे व्यक्ति से सलाह अवश्य लें. कल आपके ससुराल पक्ष से किसी प्रकार की कोई चेतावनी मिल सकती है, जिसके लिए थोड़ा सा मानसिक पीड़ा से परेशान हो सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपनी राशि के ग्रह नक्षत्र को शांत रखने के लिए शिवजी भगवान की पूजा करें, आपके लिए कल हरा रंग बहुत अधिक शुभ रहेगा. अपने मन को शांत रखने के लिए गाय को प्रतिदिन पालक और केला खिलाते रहे, कुंभ राशि के छात्रों की बात करें तो कल आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने मन को नियंत्रित रखें तथा विचलित बिल्कुल भी न होने दे, आपकी सभी परेशानियां जल्दी दूर हो सकती हैं, परंतु आप थोड़ा सा संयम रखें और अपने परिवार में धन बहुत ही अधिक सोच समझ कर खर्च करें, कल विद्यार्थियों को मेहनत करने के बाद में बहुत अधिक सफलता की प्राप्ति हो सकती है.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल व्यापारी लोगों का बहुत नया काम खुल सकता है, जिसमें आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें. आपके सारे पल बहुत अधिक सुखद रहेंगे, जिससे आपके मन को शांति रहेगी. संतान की ओर से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं. जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपका मन थोड़ा सा परेशान हो सकता है.
मीन राशि (Pisces Horoscope)
मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत अधिक सफलता वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको नौकरी में बहुत अधिक सफलता की प्राप्ति हो सकती है. आपके कार्य से प्रसन्न होकर आपके अधिकारी आपकी नौकरी और वेतन में वृद्धि कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है. आपका व्यापार बहुत अधिक अच्छा रहेगा. राजनीति से जुड़े इन जातकों की बात करें तो राजनेताओं को कल आपके राजनीति में किसी प्रकार का कोई बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके पद में उन्नति भी हो सकती है.
आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आप के घर में बहुत अधिक खुशियां रहेगी और आपकी तरक्की भी हो सकती है. रूपए पैसे को लेकर आप थोड़ा सा सावधान रहें, धन का किसी भी प्रकार का कोई लेनदेन ना करें अन्यथा, आपको नुकसान हो सकता है, कल आपके लिए नारंगी और लाल रंग बहुत अधिक शुभकारी रहेंगे. आप प्रतिदिन विष्णु जी के मंदिर में जाकर उनकी चार परिक्रमा अवश्य करें. इससे आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे और आप धार्मिक पुस्तकों का दान भी करते रहें, संतान की ओर से आप संतुष्ट रहेंगे तथा जीवनसाथी की ओर से आपका मन थोड़ा सा परेशान रहेगा.
Kanya Pujan 2023: इस शुभ मुहूर्त में करें कन्या पूजन, जानें हर आयु की कन्या का क्या होता है महत्व
Source: IOCL



















