Hanuman Puja: हनुमान जी कृपा की बरसती है उन लोगों पर जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है
Hanuman Ji Puja: हनुमान जी अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बरसाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे अक्षर होते हैं, जिनपर भगवान की विशेष कृपा रहती है. अगर आपका नाम भी इन अक्षरों से शुरू होता है तो आप बेहद लकी हैं.

Hanuman Ji Puja: हनुमान जी को कलियुग का शाश्वत देवता कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली आज भी पृथ्वी पर मौजूद हैं और जीवित हैं. बजरंगबली की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सबसे शुभ माना गया है. इस दिन किए पूजा-व्रत से भगवान प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं. लेकिन कुछ ऐसे नाम वाले लोग भी होते हैं, जिनपर बजरंगबली की खूब कृपा बरसती है.
किसी भी व्यक्ति के लिए नाम ही उसकी पहचान होती है. हरेक नाम का खास अर्थ भी होता है. ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के नाम पर उसका व्यक्तित्व और जीवन भी निर्भर करता है. इसलिए यह कहावत बिल्कुल गलत है कि नाम में क्या रखा है. क्योंकि नाम में बहुत कुछ रखा है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बताते हैं, जोकि भगवान हनुमान को प्रिय है. जिन लोगों का नाम इन अक्षरों से होता है, वे हनुमान जी के बेहद करीब माने जाते हैं. आइये जानते हैं इन अक्षरों के बारे में-
- अक्षर ‘D’- अगर आपका नाम D से शुरू होता है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं. क्योंकि आप पर हमेशा बजरंगबली की कृपा रहेगी और उनकी कृपा से आपके सारे कार्य सफल भी होंगे.
- अक्षर ‘K’- आपके नाम का पहला अक्षर K है तो आप भी बहुत लकी हैं. K अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग अपने कार्य को अच्छे तरीके से करते हैं और किसी काम में हड़बड़ी नहीं दिखाते हैं और ना ही इन्हें किसी तरह की गलती पसंद होती है. इन पर भी हनुमान जी की कृपा रहती है.
- अक्षर ‘M’- जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर M होता है वे भी हनुमान जी के बेहद करीब माने जाते हैं. साथ ही म अक्षर के नाम वाले लोग हर परिस्थिति को पार करने में माहिर होते हैं.
- अक्षर ‘P’- अगर आपके नाम का पहला अक्षर P है तो खुश हो जाइए, क्योंकि इन लोगों को हनुमान जी के प्रति गहरी आस्था होती है, जिस कारण इन्हें भगवान का आशीर्वाद मिलता है.
- अक्षर ‘S’- जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है वे मेहनती, सुंदर, ईमानदार और कोमल स्वभाव के माने जाते हैं. ये अपने स्वभाव से लोगों को आकर्षित कर लेते है. इस अक्षर के नाम वाले लोग हनुमान जी को भी प्रिय होते हैं.
ये भी पढ़ें: Maha Shivratri 2025: काल भैरव का अवतार कैसे हुआ? जानें कैसे बने काशी के कोतवाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस

