Mithun Lagna: मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले व्यक्ति होते हैं साहस, हर समस्या को होता है इनके पास हल
Mithun Lagna Ki Kundli Ka Faladesh: मिथुन लग्न को ज्योतिष शास्त्र में एक विशेष लग्न माना गया है. जिन लोगों का जन्म मिथुन लग्न में होता है उनमें कुछ विशेषताएं पाई जाती हैं.

Gemini Lagna Kundali: मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले व्यक्तियों में कुछ ऐसी विशेषताएं पाई जाती है जो इन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले जातक देखने में सुंदर होते हैं.
जन्म कुंडली में लग्न का पता लगाना बहुत ही आसान होता है. जन्म के समय जो राशि कुंडली के प्रथम भाव में होती है वही व्यक्ति का लग्न कहलाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन लग्न के जातक की कल्पना शक्ति बहुत ही प्रबल होती है. इस लग्न के जातक शिक्षा और कला के क्षेत्र में अधिक सफल होते हैं. राशि चक्र के अनुसार मिथुन राशि को जन्म कुंडली का तीसरा भाव माना गया है.
मिथुन लग्न के जातकों का स्वभाव मिथुन राशि के जातक दोहरे स्वभाव के होते हैं. इनमें चर और स्थिर दोनों ही तरह के गुण पाए जाते हैं. कालपुरुष की कुंडली में मिथुन राशि तीसरे भाव का प्रतिनिधित्व करती है. जो कि पराक्रम और साहस का भाव होता है. इसलिए जब तीसरा भाव लग्न बनता है, तो व्यक्ति साहसी और पराक्रमी होता है. ऐसे व्यक्ति परिश्रमी होते हैं.
सभी के प्रिय होते हैं मिथुन लग्न वाले मिथुन लग्न पर बुध ग्रह का प्रभाव अधिक होता है. बुध के प्रभाव के कारण ऐसे लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले जो भी कार्य करते हैं उसे लोग पसंद करते हैं. क्योंकि ये सभी कार्य को बहुत ही गंभीरता से करते हैं. मिथुन लग्न के जातकों का मस्तिष्क सदैव चंचल रहता है. मिथुन लग्न वाले लोग अपनी कल्पना की दुनिया में खोए रहते हैं. मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले जातक कला प्रेमी भी होते हैं. ऐसे पाया गया है कि मिथुन लग्न के जातक हमेशा ऊर्जावान और जवान नजर आते हैं. इन्हें गीत, संगीत, नृत्य व कला में रुचि होती है. लेखन के मामले में भी ऐसे लोग निपुण होते हैं.