एक्सप्लोरर
चैत्र नवरात्रि 2019: जानें पहले दिन कैसे दुर्गा मां की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करें
Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं. चलिए जानते हैं दुर्गा मां की पूजा की सही विधि क्या है और किस समय पूजा करने से होगा लाभ.

नई दिल्लीः दुर्गा मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना का समय आ गया है. जी हां, 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं. इस मौके पर गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन क्या करें. कैसे करें मां दुर्गा की आराधना. साथ ही जानें, चैत्र नवरात्रि के पहले दिन की पूजा विधि क्या है.
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन क्या करें-
- गुरूजी के मुताबिक, चैत्र नवरात्रि से ही होती है नव वर्ष की शुरुआत.
- चैत्र नवरात्रि के पहले दिन होती है घट स्थापना.
- पहले दिन पंचांग सुनने की प्रथा है.
कैसे करें मां दुर्गा की आराधना-
- घर को साफ करें.
- छोटा कलश और दीपक तैयार करें.
- थाली तैयार करें.
- शंख बजाकर विजय ध्वज फहराएं.
- कलश को वस्त्र से ढंकें.
- दुर्गा सप्तशती की भी स्थापना करें.
- दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें.
- कीलक का मानसिक पाठ करें.
- कवच का पाठ ऊंचे स्वर में करें.
- अर्गला स्त्रोत का पाठ उच्च से शुरू करके मौन पर खत्म करें.
- इस दिन पहला अध्याय पढ़ें.
- दूसरे दिन दूसरे और तीसरे अध्याय का पाठ करें.
- तीसरे दिन चौथे अध्याय का पाठ करें.
- चौथे दिन पांचवा, छठवां, सातवां और आठवां अध्याय पढ़ें.
- पांचवे दिन नौवां और दसवां अध्याय पढ़ें.
- छठवें दिन ग्यारहवां अध्यार पढ़ें.
- सातवें दिन बारहवें और तेरहवें अध्याय का पाठ करें.
- शेष दिनों में दोबारा दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
- व्रत दशमीं के दिन ही खोलें.
- ऐं हृीं क्लीं नम: चंडिकायै की 11 मालाएं जाप करें.
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पूजा की विधि-
- मुहूर्त के हिसाब से सुबह 6:10 मिनट के बाद माता के मंदिर को अच्छे से साफ करें.
- सुबह 6:10 मिनट के बाद माता के वस्त्र बदलें.
- शंख ध्वनि के बाद ध्वज फहराएं.
- कलश जरूर स्थापित करें.
- कलश के साथ दीपक और नैवेद्य रखें.
- कोई एक वृक्ष भी जरूर लगाएं.
- सुबह 10:19 मिनट से पहले ये सारी विधियां पूरी कर लें.
- नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
- रात में 11 बजे के बाद जाप करना है.
- नवरात्र के प्रथम अध्याय का पाठ करें
- कलश स्थल पर ही बैठकर पाठ करें.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL


















