Aries Weekly Horoscope 2025: मेष साप्ताहिक राशिफल, काम में आ रही अड़चने होगी दूर
Aries Weekly Horoscope (7 To 13 April 2025): अप्रैल का दूसरा हफ्ता मेष राशि के लिए कैसा रहेगा? ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानें मेष के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (Mesh Saptahik Rashifal).

Aries Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 7 से 13 अप्रैल 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए अप्रैल का दूसरा सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 7-13 अप्रैल 2025 तक का समय मेष राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी कहा जा सकता है. जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत में परिश्रम और प्रयास करने पर पूरा फल प्राप्त होगा. आपके कार्य में आ रही अड़चनें स्वतः दूर होती हुई नज़र आएंगी. संबंधी और शुभचिंतकों का पूरा समर्थन मिलता रहेगा.
- करियर और व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा. बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी और पहले से कार्यरत व्यक्ति को वरिष्ठों से समर्थन मिलेगा. पद में वृद्धि का सुख-सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. व्यवसाय में अनुकूलता बनी रहेगी.
- मध्य सप्ताह में व्यवसाय संबंधी की गई यात्रा उम्मीद से कहीं अधिक फलदायी और लाभप्रद साबित होगी. रिश्तों की दृष्टि से यह सप्ताह उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है. आपको लोगों के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. भावनाओं में बहकर कोई भी ऐसी बात न कहें, जिससे लोग आपके शब्दों या व्यवहार का गलत अर्थ निकाल लें.
- प्रेम साथी और जीवन साथी की भावनाओं की कद्र करें और उनका दिल दुखाने से बचें. मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने की आशंका बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Weekly Lucky Zodiacs: 7 अप्रैल से शुरू हो रहे नए वीक में इन राशियों का चमक सकता है भाग्य, जानें साप्ताहिक लकी राशियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















