Aries Weekly Horoscope (9-15 June 2024):निजी जीवन में परेशानी और लव लाइफ में रहेगी मौज, पढ़ें वीकली राशिफल
Aries Weekly Horoscope 9 To 15 june 2024: आज 9 जून से इस माह के नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. आइए ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal).

Aries Weekly Horoscope 9 To 15 june 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर जून का दूसरा सप्ताह यानी 09-15 जून 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 9 से 15 जून 2024 तक का समय मेष राशि वालों के लिए बहुत ज्यादा अच्छा नहीं वाला रहने वाला है.
सप्ताह के शुरुआत में कुछ परेशानियां रहेंगी, लेकिन धीरे-धीरे आप उसका समाधान ढूंढ लेंगे. लेकिन प्रेमी जीवन के लिए यह सप्ताह मेष राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. आइये जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) में निजी जीवन से जुड़ी परेशानियों (Personal Problem) से घिरे रहेंगे. हालांकि इस दौरान आपको अपने दफ्तर (Office) में आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे. ऐसे में पर्सनल लाइफ औप करियर (Personal Life and Career) के बीच तालमेल बिठाने के लिए आपको अपनी ऊर्जा और समय का प्रबंधन करना होगा.
- अगर आप लंबे समय से प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री (Property Sale and Purchase) की सोच रहे थे तो आपको इस दिशा में शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. मार्केटिंग और व्यवापारियों को बिजनेस (Business) में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा. बिजनेसमैन (Businessman) की बाजार (Market) में धाक जमेगी. बिजनेस और आगे बढ़ाने की योजना (Planning) अब पूरी होती हुई नजर आएगी.
- सप्ताह के मध्य में (Mid Week) महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ में बीतेगा. इस दौरान तीर्थाटन पर भी निकल सकते हैं. आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. वरना मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं या पाचन तंत्र प्रभावित हो सकता है. ऐसे में खान-पान और अपनी दिनचर्या का विशेष ख्याल रखें.
- लव पार्टनर (Love Partner) के साथ के अच्छा तालमेल रहेगा और प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. लव पार्टनर से कोई तोहफा (Surprise Gift) भी मिल सकता है. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा. परिवार (Parents) की तरफ से पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. वीकेंड (Weekend) में संतानपक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे.
ये भी पढ़ें: PM Modi Oath: नरेंद्र मोदी जिस दिन ले रहे हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ उस दिन कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















