Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीय घर के लिए न खरीदें ये चीजें, हो सकता है अशुभ
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का दिन खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना गया है. इस दिन को किसी भी शुभ काम की शुरूआत के लिए बढ़िया माना गया है. लेकिन बहुत सी चीजें हैं जिन्हें इस दिन घर नहीं लाना चाहिए.

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का पर्व हर साल वैशाख माह में पड़ता है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. साल 2025 में अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा.
अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ दिन माना गया है. इस दिन खरीदारी का बहुत महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन किए जाने वाले सभी कार्य में सफलता मिलती है. साथ ही धन में वृद्धि होती है. लेकिन अक्षय तृतीया के दिन बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनका खरीदना अशुभ होता है, ऐसी वस्तुओं को घर के लिए खरीदना अशुभ हो सकता है. जानते है किन चीजों को नहीं खरीदना अक्षय तृतीया के दिन.
नुकीली चीजें
अक्षय तृतीया के दिन नुकीली और धार-दार चीजों को खरीदना अशुभ माना जाता है. इस लिए इस बात का ख्याल रखें और अक्षय तृतीया के दिन छुरी, कैंची, कुल्हाड़ी जैसा सामान ना खरीदें. ऐसा करने से घर में र में कलह और मनमुटाव बढ़ने की संभावना रहती है.
काले रंग की चीजें
अक्षय तृतीया के दिन काले रंग की वस्तु नहीं खरीदना चाहिए. काले रंग को शुभ नहीं माना जाता है. अर्थात् अक्षय तृतीया का दिन शुभ होता है इसीलिए इस दिन काले कपड़े, काले फर्नीचर या काले इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करने से बचें.
स्टील और एल्युमीनियम के बर्तन
अक्षय तृतीया के दिन स्टील और एल्युमीनियम के बर्तन या सामान नहीं खरीदना चाहिए, इनको खरीदना अशुभ होता है. इस दिन सोने, चांदी की वस्तुओं को खरीदना शुभ होता है.
कांटेदार पौधे
अक्षय तृतीया के दिन अपने घर ऐसे पौधे ना लाएं जिनमें नुकीलें कांटें हो. इस दिन कांटेदार पौधे खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: दक्षिण दिशा में रख दीजिए ये 5 चीजें हो जाएंगे अमीर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL


















