14 अप्रैल राशिफल: मेष राशि के जातक आज रहें सर्तक, टेंशन से बचने के लिए कन्या राशि वाले करें ये काम
Horoscope Today: मंगलवार का दिन मेष, वृष, कर्क और धनु राशि के जातकों के लिए विशेष है. वृष राशि के जातकों को लाभ लेने के लिए आज सकारात्मक होना ही पड़ेगा. मकर राशि के जातक आज उत्साह से भरें रहेंगें. लेकिन सर्तकता जरूरी है.

Aaj Ka Rashifal: ग्रहों की चाल आज के कुछ राशियों के लिए लाभकारी साबित होने जा रही है. लेकिन कन्या और तुला राशि के लिए कुछ दिक्कतें भी हो सकती है. इसलिए इन दोनों ही राशि के जातक आज के दिन सोच विचार कर ही कोई कार्य आरंभ करें. कुुंभ राशि के जातक आज के दिन किसी प्रकार की लापरवाही न करें, शत्रु इस गलती का फायदा उठा सकते हैं. अन्य राशियों के लिए आज कैसा है आइए जानते हैं.
मेष- आज के दिन मन अशांत रहने वाला है साथ ही महत्वपूर्ण फैसले लेने में मुश्किलें आ सकती है. ऑफिशियल कार्य का भार अधिक रहने वाला है. भार को बोझ न समझते बल्कि जिम्मेदारी समझ कर कार्य को समय पर पूरा करने की कोशिश करें. व्यापार से संबंधित कोई समस्या चल रहीं है वह उन समस्याओं का हल निकालने में सफल रहेंगे. लॉक डाउन के नियमों का पालन करें साथ ही घर से बाहर निकलने से बचें. सेहत में किसी भी तरह की लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है. इस ओर सचेत रहने की आवश्यकता है. कुल में कोई अप्रिय घटना सुनने को मिल सकती है.
वृष- आज के दिन मन में जीवन के प्रति सकारात्मक भाव रहेगा इसलिए विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे. ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे और इस दौरान आपको अच्छा धन लाभ भी हो सकता है. व्यापारियों के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ नहीं है इसलिए हो सके तो धन के लेन देन में सतर्कता बरतें. सेहत की समस्याओं से घिरे रह सकते हैं. तनाव आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है. जीवनसाथी के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा वहीं दूसरी ओर अपनी वाणी में विनम्रता रखें अन्यथा घर वालों से मनमुटाव होने की आशंका है. मिथुन- आज के दिन संदेह की भावना उत्पन्न हो सकती है वहीं आपकी इच्छित मनोकामनाए कुछ हद तक पूर्ण होती नजर आएंगी. करियर के मामले में दिन भाग्यशाली है साथ ही सहयोगी भी आपका भरपूर साथ देंगे. व्यापारियों को धन के मामलों में सचेत रहना होगा अन्यथा बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. महिलाओं को अपने फ्री टाईम में घर को सुसज्जित करने के लिए वेस्ट मटेरियल से क्राफ्ट आदि बनाना चाहिए. सेहत में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें चाहे वह शरीर हो या फिर घर दोनों की क्लीनींग आवश्यक है. मां के स्वास्थ्य का ध्यान दें, दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. कर्क- आज के दिन धर्म-कर्म के प्रति अपनी आस्था मजबूत रखें तभी मन में जो अनावश्यक तनाव है उससे दूर हो पाएंगे साथ ही अपने भीतर की आवाज सुनने का प्रयास करना चाहिए. उसकी मदद से आप किसी भी कार्य को बिना द्वंद्व के कर पाने में सफल हो सकेगें. ऑफिस कार्यों की अधिकता होने के कारण दूसरों के साथ तालमेल की कमी रहने वाली है व्यापारियों की आर्थिक स्थिति आज सामान्य रहेगी. पेट से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, अधिक तैलीय पदार्थों के सेवन से बचें. परिवार में सभी के साथ आपका अच्छा व्यवहार रहेगा जिससे की घर के बड़े-बुजुर्ग आपकी सराहना करेंगे. सिंह- आज के दिन दूसरों से मन की बात कहने में संकोच न करें. जब तक अपनी बात या परेशानी किसी से नहीं कहेंगे तो वह आपकी मदद नहीं कर पाएंगे. ऑफिस का कार्य घर से कर रहें हैं, तो पूरी तल्लीन से करना होगा. विद्यार्थी वर्ग शिक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ऑनलाइन कोर्स आदि करने की सोच रहें है तो समय उपयुक्त है. कर सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है. परिवार में सभी से बात करते समय वाणी पर नियंत्रण रखें. वहीं दूसरी ओर सम्पत्ति को लेकर कोई विवादास्पद स्थिति बन सकती है, वर्तमान समय के हालात को समझते हुए विवादों से दूर रहना होगा. कन्या- आज के दिन मानसिक चिंता परेशान कर सकती है. वहीं आप कोई महत्वपूर्ण वस्तु को रख कर भूल सकते है. जिसे ढूंढने में बेवजह ही परेशान होना पड़ेगा. इसलिए जिस वस्तु की जगह जहां है वहां पर ही रखें. ऑफिस के कार्यों में अधिक मेहनत करेंगे जिसका फल भी अवश्य ही प्राप्त होगा. छोटे व्यापारियों को धन लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है.विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. जिन लोगों को हृदय से संबंधित रोग है उन्हें दवाइयों का नियमित सेवन करना चाहिए. जीवनसाथी से विनम्रतापूण होकर बात-चीत करें. यदि आप घर में सबसे बड़े हैं तो नियम कानून भंग न हो इसका ख्याल रखें. तुला- आज के दिन सम्मान में कमी हो सकती है लेकिन इसे लेकर मन में कोई तनाव न रखें. आईटी और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों का दिन बहुत अच्छा रहेगा. कार्यों की प्रशंसा होगी. बिजनेस से जुड़े लोगों को के लिये फ़ाइनेंशियल मामलों के रूप से दिन अनुकूल नहीं है. उधार लेन-देन से बचना उचित होगा. सेहत में किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या हो सकती है यदि आप दवाई का सेवन कर रहें है तो एक बार डॉक्टर से अवश्य परामर्श लेना सही रहेगा. लॉक डाउन की वजह से आप दूसरे शहर में फंस गए है तो परिवार के सदस्यों के लिए अधिक चिंता हो सकती है. वृश्चिक-. आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अनुकूल रहने वाला है. लैपटॉप बैकअप लेते रहें अन्यथा डेटा लॉस हो सकता है. जिससे की आपके द्वारा किए महत्वपूर्ण कार्यों को दोबारा करना पड़ जाए .वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों से तीखा व्यवहार आपके लिए ठीक नहीं. व्यापारियों को अपने ग्राहकों से ताल मेल बना कर चलना होगा अन्यथा विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य में जिन लोगों को बी.पी समस्या है उन्हें अनावश्यक क्रोध से बचना होगा बी.पी बढ़ सकता है इस ओर सचेत रहें .आज माता की बात को बिलकुल न टाले उनकी बातों को प्राथमिकता दें. बच्चों के साथ काफी अच्छा समय बितायेंगे. धनु- आज के दिन दिमाग में कई तरह के सवाल उठेगें जिसका हल आपको स्वयं खोजना होगा, इसलिए कुछ समय प्रभु के सामने बैठे और प्रभु को ध्यान करें. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को टार्गेट को समय पर पूरा करना होगा. ग्रहों का सपोर्ट इस ओर आपको सफलता भी दिलाएंगे. व्यापारियों को धन का निवेश बिना सोच विचार कर करना नुकसान पहुँचाएगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहने वाला है लेकिन वहीं जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ सकता है. परिवार के लोगों का आपके प्रति बदला व्यवहार आपको परेशान कर सकता है. मकर- आज के दिन का आरम्भ अच्छा होगा. फोन पर रिश्तेदारों और मित्रों से बात कर मन प्रसन्नचित रहेगा.ऑफिशियल कार्य से संबंधित कोई नयी जिम्मेदारी मिल सकती है, इसलिए आपको तैयार रहना होगा. अनावश्यक खर्च करने से बचना होगा. सेहत की बात करें तो खान-पान में लापरवाही आपके वजन को बढ़ाने वाली हो सकती है, अगर आपका वजन पहले से ही अधिक है. तो अपने खान -पान में नियंत्रण रखने के साथ-साथ आपको व्यायाम पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. परिवार के सभी लोगों को लॉक डाउन का आनंद लेना होगा घर में कोई मनोरंजन भी कर सकते हैं. कुम्भ- आज के दिन विरोधियों को लेकर सतर्क रहना होगा. लोग आपकी उदारता का गलत प्रयोग न करें इसका भी ध्यान रखें. उच्चाधिकारीयों से ताल-मेल बना कर चलना होगा यदि कार्य का भार अधिक है तो टेंसन लेने से बचे. वहीं दूसरी ओर आय में कमी आने की पूर्ण आशंका है. व्यापारी वर्ग आर्थिक गिरावट को देखकर चिंतित रहेंगें. जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टर्डी कर रहें है वे अपनी स्टर्डी में किसी प्रकार की उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. परिवार में किसी कार्य को लेकर जो रूकावटे आ रहीं थी वह कार्य अब होता दिखाई दे रहें हैं. मीन- आज के दिन धार्मिक विषयों पर मनन-चिन्तन करेंगे. अति आत्मविश्वास करने से बचना चाहिए नहीं तो आपके बनते कार्य बिगड़ सकते है. काम के दबाव के बावजूद भी आप प्रसन्न होते दिखेगें. वहीं व्यापारियों को छोटे-मोटे मुनाफ़े हाथ लग सकते है. स्वास्थ्य में ठंडी चीज और ए.सी. कूलर का प्रयोग रोगों को न्यौता दे सकता है, इस ओर सचेत रहें. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. परिवार में अपनी बातों को अपने बड़ों के सामने रखें. आपकी बातों को प्राथमिकता मिलेगी. वहीं दूसरी ओर छोटे-भाई बहनों से बिगड़े संबंधों को सुधारने में ध्यान देना चाहिए.Kalashtami 2020: शिव जी के रौद्र रूप को देख जब कांप उठे तीनों लोक, जानें पूरी कथा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















