11 अप्रैल राशिफल: मेष राशि के जातकों आज हो सकती है ये समस्या, Lockdown में मीन राशि वालों का समय अच्छा गुजरेगा
Horoscope Today: मेष राशि के जातकों को आज मानसिक उलझनें घेरे रहेंगी. कर्क राशि वालों को आज बड़ा संभलकर चलने की जरुरत है. बेहतर होगा की आज के दिन गणेश जी की पूजा करें लाभ मिलेगा.

Aaj Ka Rashifal: आज गणेश जी का दिन है. लॉकडाउन में लोगों का समय घर पर ही बीत रहा है. जिन लोगों को मानसिक तनाव की स्थिति बनी हुई है वे आज के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करें. वहीं सिंह राशि वाले अगर आज के दिन लाभ लेना चाहते हैं तो इन बातों को न भूलें. शेष राशि के लिए कैसा है आज का दिन आइए जानते हैं.
मेष- आज के दिन आपकी मानसिक स्थिति में कुछ बदलाव होता नजर आएगा इस स्थिति से बिल्कुल न घबराएं क्योंकि यह स्थिति पॉजिटिव विचार से युक्त होगी. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य व बातों का प्रभाव बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर अगर आप टीम को लीड करते हैं तो सहयोगियों से ताल मेल बना कर चलें जिससे की वह आपकी बातों को सहमति देने में थोड़ा भी न हिचकिचाएं. यह समय किसी भी प्रकार की नयी जिम्मेदारियों का बोझ उठाने से बचना चाहिए. सेहत की बात करें तो शारीरिक थकान और आलस्य की स्थिति बनी रहेगी. परिवार का माहौल सुखद बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी.
वृष- आज के दिन बेवजह की बातों को मस्तिष्क में स्थान नहीं देना चाहिए बल्कि दूसरों की बातों को एक कान से सुने व दूसरे कान से निकाल देने में ही भलाई है, अन्यथा अनावश्यक विवादों का सामना करना पड़ सकता है. इस ओर सचेत रहें. ऑफिस का अधिक कार्यभार होने के कारण पूरा दिन व्यस्त रहने वाले हैं साथ ही बॉस नये कार्य की जिम्मेदारी भी आपको सौंप सकते हैं. आपको कार्य करने के साथ ही थोड़ा आराम को भी महत्व देना चाहिए. अगर आप अधिक देर तक मोबाईल व लैपटॉप पर कार्य कर रहें है तो थोड़ी-थोड़ी देर बाद अपनी आंखों को ठण्डें पानी से धोतें रहें. मिथुन- आज के दिन धैर्यता बनाए रखनी होगी. जिससे की आप कठिन से कठिन परिस्थितियों का भी अच्छे से सामना करने में सफल रहेंगे, वहीं आज किसी अनजान पर भरोसा करने से बचे. आपको कष्ट पहुंचा सकता है. ऑफिशियल कार्य सामन्य रहने वाला है. जो लोग कारोबार करते हैं उनके लिए स्थितियाँ प्रतिकूल हो सकती है, इसलिए सजगता बनाए रखनी होगी. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें. अगर आप बेवजह ही घर से बाहर निकल जाते हैं तो न निकले क्योंकि रोग घर तक पहुंचने में तनिक भी देर नहीं करने वाला. लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. सन्तान के भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं.11 अप्रैल को मनाई जाएगी संकष्टी चतुर्थी, भगवान गणेश की होगी पूजा
कर्क- आज के दिन किसी से वार्तालाप करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें अन्यथा सामने वाले की कही बात आपके हृदय को चोट पहुंचा सकती है. आसपास का वातावरण भी थोड़ा कष्टकारी रहने वाला है. ऑफिस के किसी महत्वपूर्ण फैसले को लेकर अनिश्चितता रहेगी. व्यापारियों को ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा व्यापार में किसी प्रकार की समस्या आ सकती है. स्वास्थ्य की बात करें तो महिलाओं को रोगों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए. परिवार के सभी लोग घरेलू कामों में एक दूसरें की मदद करेंगे साथ ही अगर आप बैठे-बैठे बोर हो गए है तो घर पर ही किसी प्रकार का मनोरंजन कर सकते हैं.
सिंह- आज के दिन सम्बन्धों और सम्पर्कों के द्वार लाभ मिलने वाला है. ऑफिस के कार्यों को सोच-विचार कर करें अन्यथा कार्यों को पूर्ण करने में समस्या बढ़ सकती हैं. व्यापारियों को सूझ-बूझ से काम लेना चाहिए तभी उन्हें हर समस्याओं से निपटने में आसानी होगी. हेल्थ में ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करें. अन्यथा बुखार की चपेट में आ जाएंगे. यह समय बुखार को न्यौता देना यानि की बड़े बीमारी को न्यौता देने के बराबर है. इसलिए स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहने में ही समझदारी है. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा वहीं दूसरी ओर रिश्तेदारों व मित्रों को फोन कर उनका हालचाल अवश्य लेते रहें.
कन्या- आज के दिन आपके अंदर ज्ञानार्जन की प्रवृत्ति रहने वाली है. साथ ही आप में नयी-नयी चीजों को सीखने की इच्छा भी जाग्रत होगी. यह आपके लिए सफलता की सीढ़ियां बनने में सहायक होंगी. कार्यक्षेत्र से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए विवेक पूर्ण फैसले लेने होंगे इसमें सहयोगियों का पूरा सपोर्ट मिलेगा. वहीं कारोबार से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ में बढ़ोत्तरी होती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य की बात करें तो हृदय रोगियों की समस्या बढ़ सकती है इसलिए अत्यधिक चिंता करने से बचना होगा. परिवार में सभी लोग खुश रहेंगे साथ ही भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा.
तुला- आज के दिन लोग आपकी छवि को धुमिल करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन अपने व्यवहार में नियंत्रित रखना है. लम्बे समय से पुराने दोस्तों से बातें नहीं हो पायी है तो उनसे कॉल या व्हाट्सप पर संपर्क बनाए. इस संकट की घड़ी में सभी का हालचाल लेते रहें. सरकार के नियमों का उल्लंघन करने से आर्थिक दंड मिल सकता है. अधिक देर तक बैठ कर कार्य करते है तो रीढ़ की हड्डियों में दर्द हो सकता है अगर पहले से ही दर्द है तो यह दर्द बढ़ सकता है. परिवार के सभी लोग मिलकर संध्या आरती करें व हनुमान चालिसा भी पढ़ सकते है.
Sankashti Chaturthi 2020: गणेश जी के प्रमुख 12 नाम, संकष्टी चतुर्थी के दिन लें नाम
वृश्चिक- आज के दिन धर्म-कर्म में मन लगाए रखना होगा इसके लिए आप धार्मिक पुस्तक पढ़ सकते हैं और हो सके तो किसी गरीब को भोजन कराना लाभकारी रहेगा. ऑफिशियल कार्य को लेकर तनाव ग्रस्त रहेंगें. कार्यों की अधिकता के कारण सहयोगियों को कुछ ऐसा न बोले जिससे की वह बुरा मान जाएं. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहनें वाला है. समान की बिक्री पर ध्यान दें. बीमारी के चलते दवाइयों का सेवन करते हैं तो नियमित दवाइयों का सेवन करना होगा. किसी कार्य को करने के लिए सभी का सहयोग प्राप्त होगा. घर के बड़े बुजुर्ग के साथ अधिक समय व्यतीत करें.
धनु- आज के दिन नाकारात्म विचारों से ग्रसित हो सकते हैं, इसलिए अच्छा होगा कि सकारात्मक विचारों से ग्रसित रहें जिससे की कार्यों को करने में मन लगेगा और आपको सफलता भी मिल सकती है. वहीं अगर आपके मित्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आवश्यकतानुसार उनकी मदद करें यदि इस समय उनकी मदद करते हैं तो आपकी यह सहायता वह जीवन भर याद रखेगा. ऑफिस के कार्यों को करते हुए एक्टिव रहें, आलस्य न करें क्योंकि आलस्य कार्यभार अधिक बढ़ सकता है. पौष्टिक आहार के साथ आपको कुछ समय एक्सरसाईज भी करनी चाहिए. घर के सदस्यों के साथ किसी इंडोर गेम का आनंद लें.
मकर- आज के दिन मानसिक तौर पर खुद को मजबूत बनाए रखना होगा जिससे की आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कोई गलती न करें. वहीं ऑफिशियल कार्यों को लेकर प्रोफेशनल रहें तभी आप कार्य को समय रहते पूर्ण कर पाएंगे. कार्य में गुणवत्ता को देखकर बॉस आपकी प्रशंसा भी कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग धन को लेकर कोई भी निर्णय लेने से बचें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी जो भी परेशानियाँ थी उनमें अब आराम मिल सकता है. घर में प्रसन्नता का माहौल बनाए रखने में आप सफल रहेंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.
कुम्भ- आज के दिन अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाना चाहिए नहीं तो आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में फोकस करें गलती की गुंजाईश न होने दें. वहीं दूसरी ओर बॉस व ऑफिस के सहकर्मियों के प्रति अपनी छवि को बनाए रखना ही आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. छोटे कारोबारियों को चल रही समस्या में कुछ राहत मिलेगी. वैश्विक वायरस के प्रति आपको सजगता बनाए रखनी होगी साथ ही नियमों का पालन बेहद जरूरी है. जीवनसाथी की प्रसन्नता को ध्यान में रखते हुए कुछ मनोरंजन करें, बातों को महत्व दें यदि वह कोई सुझाव देते हैं तो विशेष तौर पर मानें.
मीन- आज के दिन लोगों की मदद करें साथ ही विश्व में फैली इस महामारी को लेकर अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें जिससे सभी लोग इस बीमारी के प्रति अलर्ट रहें. वहीं अपने मित्रों से मन की बात शेयर कर सकते हैं ऐसा करने से मन हल्का हो सकता है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई को लेकर सजग रहना होगा अगर ऑनलाइन पढ़ाई स्टार्ट हो गयी है तो उस पर ध्यान दें. सेहत में स्किन संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. परिवार में किसी बात को विवाद होने की आशंका है वहीं दूसरी ओर संतान की पढ़ाई को लेकर आपको चिंता सता सकती है.
संकष्टी चतुर्थी 2020: गणेशी जी के गजानन और एकदंत बनने की ये है कथा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















