कटाई के बाद रखी फसल हो गई है खराब, तो आज ही क्लेम करें बीमा
PMFBY: पीएम फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों की फसल बारिश के चलते खराब हो गई है, उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा. राजस्थान कृषि विभाग ने बीमा कंपनियों को सर्वे करने का आदेश दे दिया है.

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: देश भर के कई इलाकों में बीते दिनों में भारी बरसात देखने को मिली है. ये बारिश शुरूआत में तो कई राज्यों के किसानों को रास आ रही थी. लेकिन अब अत्यधिक बारिश की वजह से फसल के खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार देश में कई राज्यों में मानसून एक बार फिर लौटना शुरू हो गया है.
बरसात के चलते राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में कटाई के बार रखी फसलों पर संकट है. इस वजह से किसानों को नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है. जिसकी भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से हो सकेगी. लेकिन योजना का लाभ पाने के लिए किसान भाइयों को 72 घंटे के अंदर ही फसल खराब होने की जानकारी बीमा कंपनी को देनी होगी.
खरीफ फसलों को नुकसान
राजस्थान कृषि विभाग ने बीमा कंपनियों को सर्वेक्षण को तुरंत शुरू करने का आदेश दिया है. कुछ दिन पहले राजस्थान के कुछ हिस्सों में असामयिक बारिश से खरीफ फसलों का नुकसान हुआ है. बारिश के कारण फसल कटाई के बाद खेत में सुखाने के लिए रखी गई फसल को 14 दिन की अवधि में नुकसान होने पर व्यक्तिगत आधार पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से बीमा मिलता है.
72 घंटे के अंदर देनी होगी जानकारी
पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बीमित फसल की जानकारी 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को देनी होती है. नुकसान की जानकारी किसान भाई टोल फ्री नंबर के जरिए दे सकते हैं. बता दें कि सामान्य तौर पर मानसून बीच सितंबर के नजदीक उत्तर पश्चिम भारत से लौटने लगता है. साथ ही अक्टूबर माह के मध्य ये पूरे देश से चला जाता है.
यह भी पढ़ें- बिना गाय-भैंस लिए आप भी कर सकते हैं डेयरी का ये तगड़ा मुनाफा देने वाला बिजनेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















