PM Kisan Nidhi: फार्मर रजिस्ट्री कराए बिना नहीं मिलेगी 19वीं किस्त जाने क्या है लास्ट डेट
एक बात तो बिल्कुल साफ है कि फार्मर रजिस्ट्री के बिना किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को नहीं मिलेगा इसलिए 31 जनवरी तक हर हाल में इस काम को पूरा करा लें.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के जीवन को आसान बनाने में मददगार साबित हो रही है पीएम किसान योजना के तहत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों को दी जा चुकी है 11 करोड़ से अधिक देश के किसानों को इस योजना के तहत लाभ मिल चुका है.
कितनी बढ़ी है लाभार्थियों की संख्या
किसानों को 18 किस्तों में फायदा दिया जा चुका है इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 18वीं किस्त में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या अब बढ़कर 9.58 करोड़ हो गई है
19वीं किस्त का किसानों को इंतजार
पीएम किसान योजना का फायदा ऐसे ही किसानों को मिलेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री करा रखी है भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिसंबर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा बिना फार्मर रजिस्ट्री वाले किसानों को देय नहीं होगा अगर पीएम किसान योजना का बिना रुके फायदा लेना है तो इसके लिए अब किसान को फार्मर रजिस्ट्ररी करानी ही होगी फार्मर रजिस्ट्री कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है उसके बाद ही 19 वीं किस्त का लाभ मिल सकेगा
ये है सरकार की मंशा
फार्मर रजिस्ट्री कराने के पीछे सरकार की मंशा है यह कि जमीनों को लेकर होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश लगाया जा सके यह लोगों को पता होगा कि किस व्यक्ति के पास कितनी जमीन है इससे जमीनों की हेराफेरी होने से बचेगी और जमीन पर मिलने वाली सुविधाएं भी किसानों को आसानी से मिल सकेंगी.
क्या हैं जरुरी दस्ताबेज
इसके लिए उसके पास खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, जिस पर ओटीपी पा सकें, वह होना जरूरी है.
ऐसे करें फार्मर रजिस्ट्री
किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल ऐप (Farmer Registry UP) या फिर वेब पोर्टल upfr.agristack.gov.in के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं इसके बाद उनको सम्मान निधी का लाभ मिलेगा.
कहाँ से कर सकते हैं रजिस्ट्री
किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर यानि सीएचसी पर जाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं इसके लिए उनके पास आधार ओटीपी के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, गाटा संख्या के लिए खतौनी या उसे गाटा संख्या की जानकारी होनी चाहिए खतौनी की प्रति हो तो बेहतर होगा, इसके साथ फार्मर रजिस्ट्री की जा सकती है.
किससे कर सकते हैं संपर्क
फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायत सहायक, लेखपाल, प्राविधिक सहायक कृषि से संपर्क कर सकते हैं उनके माध्यम से भी रजिस्ट्री करवाई जा सकती है.
फार्मर रजिस्ट्री के ये हैं फायदे
- किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के बाद बार बार ईकेवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
- फसल लोन, फसल बीमा, सम्मान निधि और आपदा राहत भी इससे मिल सकेगी.
- बैंक से डिजिटल केवाईसी के माध्यम से अधिकतम 2 लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्र के अनुसार उसी दिन प्राप्त किया जा सकेगा.
- कृषि और कृषि से संबंधित विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का फायदा पारदर्शी तरीके और आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.
- किसानों को फसली लोन और फसल बीमा की क्षतिपूर्ति और आपदा राहत पाने में भी आसानी होगी.
- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा.
- संस्थागत खरीददारों से जुड़कर किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम पाने में सुविधा होगी.
- फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद कोई भी डाटा रियल टाइम खतौनी के माध्यम से अपडेट होकर फार्मर रजिस्ट्री में अपडेटेड होता रहेगा.
- फार्मर रजिस्ट्री व अन्य अपडेट होने से किसान को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे.
- 31 जनवरी 2025 फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख है.
यह भी पढ़ें-
खुबानी की बागवानी से होगी पैसों की बरसात, इस राज्यों के किसानों की होगी तगड़ी कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























