ये है वो खेती, जो हर किसी को कुछ ही महीनों में बना देती है अमीर, जानिए कैसे होता है मुनाफा
गुलखैरा का फूल लगभग 10,000 रुपये क्विंटल तक बिकता है. और एक बीघे में कम से कम आप 5 से 6 क्विंटल फूल बड़े आराम से पैदा कर सकते हैं वो भी अन्य फसलों के साथ.

अब पारंपरिक खेती से हट कर लोग अलग अलग तरह के फूलों, मसालों और फलों की खेती कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही फूल के बारे में बताएंगे, जिसकी खेती अगर आपने कर ली तो कुछ ही महीनों में मालामाल हो जाएंगे. दरअसल, हम जिस फूल की बात कर रहे हैं, ये कोई आम फूल नहीं है. यह एक ऐसा फूल है जिसके कई औषधीय फायदे हैं. कई तरह की बीमारियों के इलाज में इस फूल का इस्तेमाल होता है. तो चलिए जानते हैं ये कौन सा फूल है.
गुलखैरा के फूल की खासियत
हम जिस फूल की बात कर रहे हैं, उसे गुलखैरा का फूल कहते हैं. इस फूल की खेती कर के आप मोटी कमाई कर सकते हैं. इस फुल के फसल की सबसे खास बात ये है कि इसे किसी भी फसल के साथ आप लगा सकते हैं और फिर इसे बाजार में बेच कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, इस फूला का सबसे ज्यादा इस्तेमाल दवाई बनाने में किया जाता है.
कितना महंगा बिकता है गुलखैरा का फूल?
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, गुलखैरा का फूल लगभग 10,000 रुपये क्विंटल तक बिकता है. और एक बीघे में कम से कम आप 5 से 6 क्विंटल फूल बड़े आराम से पैदा कर सकते हैं वो भी अन्य फसलों के साथ. इस फूल के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी एक बार बुआई कर लेने के बाद आपको दूसरी बार बीज बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अप्रैल से मई के बीच यह फसल तैयार हो जाती है.
किस तरह की दवाइयों में होता है इस फूल का इस्तेमाल?
गुलखैरा के फूल का इस्तेमाल यूनानी दवाइयां बनाने में किया जाता है. इसके साथ ही मर्दाना ताकत के लिए भी इस फूल से दवाई बनाई जाती है. बुखार, खांसी और कई तरह की वायरस वाली बीमारियों के इलाज के लिए भी इस फूल का प्रयोग किया जाता है. इस वक्त इस फूल की खेती उत्तर प्रदेश के कन्नौज, हरदोई और उन्नाव में ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ें: यहां फसलों को शराब पिलाई जाती है, वजह जानकर दिमाग घूम जाएगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















