एक्सप्लोरर
World Tourism Day: कई देशो में है भारतीय रुपये की अधिक कीमत, कम बजट में कर सकते हैं यहां की सैर
1/9

भारतीय रुपये का मुकाबला अक्सर डॉलर से किया जाता है. डॉलर भारतीय रुपये के मुकाबले काफी मजबूत है. वर्तमान में रुपये के मुकाबले 72.65 चल रहा है. लेकिन कुछ ऐसे देश भी है जिनकी करेंसी पर रुपया भारी है. आज वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उन देशों के बारे में जहां आप घूमने जाए तो आपकी जेब भरी रहेगी. बेहद कम खर्च में विदेश यात्रा, मनचाही शॉपिंग, और एक अच्छा ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
2/9

आइसलैंड भी उन देशों में शुमार है जहां रुपया मजबूत है. आइसलैंड की खास बात ये है कि ये देश चारों तरफ से समुद्र के घिरा है. यहां 1 भारतीय रुपए की कीमत 1.5 आइसलैंड क्रोन है. ऐसे में एडवेंचर का बेहतरीन लुत्फ यहां जा कर ले सकते हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
Published at : 27 Sep 2018 03:01 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























