एक्सप्लोरर
World Tourism Day: कई देशो में है भारतीय रुपये की अधिक कीमत, कम बजट में कर सकते हैं यहां की सैर
1/9

भारतीय रुपये का मुकाबला अक्सर डॉलर से किया जाता है. डॉलर भारतीय रुपये के मुकाबले काफी मजबूत है. वर्तमान में रुपये के मुकाबले 72.65 चल रहा है. लेकिन कुछ ऐसे देश भी है जिनकी करेंसी पर रुपया भारी है. आज वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उन देशों के बारे में जहां आप घूमने जाए तो आपकी जेब भरी रहेगी. बेहद कम खर्च में विदेश यात्रा, मनचाही शॉपिंग, और एक अच्छा ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
2/9

आइसलैंड भी उन देशों में शुमार है जहां रुपया मजबूत है. आइसलैंड की खास बात ये है कि ये देश चारों तरफ से समुद्र के घिरा है. यहां 1 भारतीय रुपए की कीमत 1.5 आइसलैंड क्रोन है. ऐसे में एडवेंचर का बेहतरीन लुत्फ यहां जा कर ले सकते हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
3/9

यूरोप की खूबसूरती दुनियाभर के टूरिस्ट्स को अपनी ओर आसानी से खींच लेती है. यूरोप के उन्हीं देश में हंगरी भी शामिल है. खास बात ये है कि यहां सेकेंड वर्ल्डवार से जुड़े स्मारक भी मौजूद हैं. यहां 1 भारतीय रुपए की कीमत 4 हंगेरियन फोरिंट है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
4/9

इंडोनेशिया का शहर बाली बॉलीवुड स्टार्स के लिए मन पसंद की जगह बताई जाती है. यहां 1 भारतीय रुपये की कीमत 205 रूपय है. यही वजह है कि अक्सर इंडियन टूरिस्ट बाली का रूख करते हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
5/9

उत्पाद के लिए मशहूर देश वियतनाम की करेंसी भी भारतीय रुपये के मुकाबले काफी कमजोर है. यहां 1 भारतीय रुपये की किमत 351.11 रुपए है. वियतनाम के नेचर के करीब के देशों में गिना जाता है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
6/9

दुनिया के विकसित देशों में शुमार जापान में भी भारतीय रूपय की पकड़ मजबूत है. जापान में 1 भारतीय रुपये की कीमत 1.73 जापानी येन है. ऐसे में आप जापान में घूमने के लिए जा सकते हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
7/9

चीन और रशिया के बीच में बसा मंगोलिया दूनियाभर के टूरिस्टों के लिए पसंदीदा जगह है. यहां 1 भारतीय रुपए की कीमत 37 मंगोलियन टुगरिक के बराबर हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
8/9

घूमने के लिए नेपाल भी भारतीयों के लिए एक अच्छा विकल्प है. नेपाल जाने के लिए किसी वीजा या पासपोर्ट की जरूरत भी नहीं है. हाल ही में हिंदू राष्ट्र से लोकतांत्रिक देश बना नेपाल में 1 भारतीय रुपए की कीमत 1.60 नेपाली रुपए है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
9/9

भारत का पड़ोसी मुल्क श्रीलंका अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां भारतीय रुपया श्रीलंकन रुपए के मुकाबले काफी मजबूत है. यहां 1 भारतीय रुपए की कीमत 2.36 श्रीलंकन रुपए है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
Published at : 27 Sep 2018 03:01 PM (IST)
View More
Source: IOCL























