एक्सप्लोरर
सबसे शक्तिशाली सेना रैंकिंग 2018: टॉप-15 से पाकिस्तान का नाम गायब, जानें- किस नंबर पर है भारत
1/10

टॉप-10 के अन्य वैश्विक सैन्य ताकत की बात करें तो इसमें छठे नंबर पर ब्रिटेन है, सातवें स्थान पर साउथ कोरिया और आठवें नंबर पर जापान है. जर्मनी को 10वां स्थान दिया गया है.
2/10

दी स्पेक्टेटर इंडेक्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर सैन्य क्षमता वाले देशों की यह सूची ट्विटर पर शेयर की है. इसमें कुल 15 देशों के नाम का जिक्र किया गया है. इसमें ग्यारहवें स्थान पर इटली और तेरहवें स्थान पर ईरान को जगह दी गई है.
3/10

इस सूची में अमेरिका को दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य क्षमता के रूप में मान्यता दी गई है. दूसरे स्थान पर रूस को जगह दी गई है. तीसरे स्थान पर एशियाई देश चीन को जगह दी गई है.
4/10

इंडियन आर्मी भारतीय सेना की जान है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और चीन के बाद इंडियन आर्मी दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर सेना है. इंडियन आर्मी में लगभग 13 लाख जवान हैं.
5/10

दुनिया की टॉप पांच सबसे शक्तिशाली सैन्य क्षमता में चीन के बाद एशियाई देशों में भारत को ही जगह दी गई है. भारत चौथे नंबर पर है. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर फ्रांस को जगह दी गई है.
6/10

भारतीय वायु सेना की वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान है. आज के समय में वायु सेना की ताकत किसी भी देश को मजबूत और कमजोर बनाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत ने पिछले कुछ समय में अपनी वायु सेना को मजबूत करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं.
7/10

इंडियन नेवी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जल सेना है. 1971 के पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारतीय नेवी ने अहम रोल अदा किया था. बंगाल की खाड़ी, साउथ चायना सी और अरेबियन सी में इंडियन नेवी देश की सुरक्षा में मुस्तैद रहती है.
8/10

दी स्पेक्टेटर इंडेक्स वैश्विक स्तर पर राजनीति, अर्थव्यवस्था और सैन्य गतिविधियों पर नजर रखती है. इसकी एक रिपोर्ट में भारतीय सेना को दुनिया की चौथी सबसे दमदार बताई गई है. पाकिस्तान का इस लिस्ट में टॉप-15 में नाम नहीं है. यहां जानें पूरी रिपोर्ट.
9/10

भारत अपनी सैन्य क्षमता को लेकर काफी सक्रिय है और इसे मॉडर्न बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. भारतीय सेना की पहचान अप्रतीम शौर्य और साहस के लिए दुनियाभर में है. भारतीय सेना ने इसका परिचय अनेक युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करके दिए हैं.
10/10

इंडियन आर्मी के पास लगभग पांच हजार टैंक, 6,704 आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल्स हैं. इंडियन नेवी के पास तीन एयरक्राफ्ट हैं जबकि चीन के पास यह महज एक है. वहीं, भारत का रक्षा बजट जहां 51 अरब डॉलर का है तो चीन का 161.7 अरब डॉलर का है.
Published at : 14 Jan 2019 02:12 PM (IST)
Tags :
Indian ArmyView More
Source: IOCL





















