Fact Check: पुलिस से बचने के लिए ट्रकों पर उछलकर पुल के पार पहुंची कार! जानें वायरल वीडियो का सच
Fact Check: वीडियो में एक कार तेजी आती है और सामने आ रही एक पुलिस गाड़ी को देखकर बाईं ओर मुड़ जाती है. इसके बाद एक ट्रक और उसके नीचे से गुजर रही एक बस पर दो बार उछलकर मेट्रो के दूसरी तरफ चली जाती है.

Car Bouncing Fact Check: एक व्यस्त सड़क पर पुलिस को कार में एक भगोड़े का पीछा करते हुए आपने ज्यादातर फिल्मों या वीडियो गेम में ही देखा होगा? लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में कैमरे में कुछ ऐसा ही कैद हुआ, जिसमें एक कार उछलकर पुल के इस पार से उस पार होकर निकलने में कामयाब हो जाती है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो की हकीकत क्या है, इसके बारे में आपको विस्तृत जानकारी हम देंगे.
क्या वीडियो हो रहा वायरल?
नो कॉन्टेक्स्ट ब्रिट्स नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है. ट्वीट के कैप्शन में यूजर ने लिखा कि अनबिलीवेबल. नौ सेकंड की इस वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि एक नीली कार तेजी से दौड़ती हुई आती है और फिर सामने आ रही एक पुलिस गाड़ी को देखकर अचानक से बाईं ओर मुड़ जाती है. इसके बाद यह एक ट्रक और उसके नीचे से गुजर रही एक बस पर दो बार उछलकर मेट्रो के दूसरी तरफ चली जाती है. नो कॉन्टेक्स्ट ब्रिट्स के पोस्ट में 95 हजार लाइक्स और 11 हजार रीट्वीट हुए हैं. इस वीडियो को 7 दिसंबर, 2022 की रात 01:23 बजे शेयर किया गया था.
Unbelievable. pic.twitter.com/O2rrzh3RZh
— No Context Brits (@NoContextBrits) December 6, 2022
इसके बाद आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इसे अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि परफेक्ट टाइमिंग. गोयनका के पोस्ट में 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और 14 सौ से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं. इस वीडियो को 23 मार्च की रात 09:52 बजे शेयर किया गया था.
Perfect timing…. pic.twitter.com/bSOFfKr4HB
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 23, 2023
वायरल वीडियो की सच्चाई
गोयनका के ट्वीट के बाद कई मीडिया रिपोर्ट ने इसी वीडियो क्लिप दिखाया और दावा किया कि यह एक हॉलीवुड फिल्म का सीन है. हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि ये वीडियो कई साल पुराना है और ये कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजरी (सीजीआई) है. इसके अलावा, वायरल वीडियो के कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 2ncs नाम का एक वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. वहां, हमें 6 अप्रैल, 2021 को शेयर की गई वैसी ही वीडियो क्लिप मिली. हालांकि, पोस्ट के कैप्शन में लाइसेंस से संबंधित जानकारी, 3डी और एनीमेशन जैसे हैशटैग के अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं लिखी थी. इससे हमें पता चला कि ये वीडियो सीजीआई के इस्तेमाल से बनाया गया था.
View this post on Instagram
वहीं, इंस्टाग्राम अकाउंट में सुपरकार्स के ऐसे ही तमाम वीडियो हैं जो हैरतअंगेज स्टंट करते हैं. जैसे नवंबर, 2022 के एक वीडियो में आसमान के बीच में एक उड़ते हुए हवाई जहाज से बंधी एक पीली फरारी कार दिखाई गई.
View this post on Instagram
हमने 2ncs के लिए ऑनलाइन सर्च किया, तो हमें एक आर्टिस्ट पोर्टफोलियो वेबसाइट बेहान्स सामने दिखा. इसमें हमें 2ncs नाम का एक आर्टिस्ट पेज मिला, जिसमें बताया गया था कि यह पेज एक ऑटोमोटिव सीजीआई आर्टिस्ट का है. इसमें कुछ सीजीआई सुपरकार्स के साथ कलाकार को भी दिखाया गया है. हमें यूट्यूब चैनल 2NCS पर एक वीडियो भी मिला, जिसमें बताया गया था कि कैसे उन्होंने सीजीआई का उपयोग करके ये वीडियो बनाए. इस वीडियो में एक फरारी चलती ट्रक के नीचे से गुजरती दिख रही है.
इससे यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो संभवतः सीजीआई का उपयोग करके बनाया गया था. हमने ज्यादा सर्च किया और पाया कि यह वीडियो पहले फर्जी रूप में खारिज किया जा चुका था. इस प्रकार यह स्पष्ट है कि एक सीजीआई वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों के माध्यम से एक वास्तविक घटना के रूप में गलत तरीके से शेयर किया गया था. हमारी पड़ताल में ये दावा गलत पाया गया है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का बताकर तुर्किए में आए भूकंप का वीडियो वायरल, जानें क्या है सच
Source: IOCL























