एक्सप्लोरर
असम में बाढ़ से आफत, मरने वालों की संख्या 60 के पार, धुबरी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
असम के 33 में से 18 जिलों में बाढ़ से हालात खराब हैं लेकिन सबसे आफत मची हुई है धुबरी जिला में. जो असम और बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है.
ब्रह्मपुत्र नदी का पानी कई गांव को तबाह कर चुका है,धुबरी जिले के लोग बताते हैं कि यहां इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़ आई है. कई इलाके टापू में तबदील हो गए हैं.
बाढ़ के बाद जानवरों की बीमारियों से मौते भी होती हैं इसलिए जिला प्रशासन, सेना और NDRF की मदद से इन गांवों में जानवरों के लिए दवाइयां उपलब्ध कराने पहुंचा है. धुबरी के अलावा काजीरंगा नेशनल पार्क में कई जनवरों पर बाढ़ की मार दिख रही है. कई गैंडे और हिरण जान बचाने के लिए ऊंची जगह ढ़ूढ रहे हैं. तो वहीं हाथी जान बचाने के लिए सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
ब्रह्मपुत्र नदी का पानी कई गांव को तबाह कर चुका है,धुबरी जिले के लोग बताते हैं कि यहां इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़ आई है. कई इलाके टापू में तबदील हो गए हैं.
बाढ़ के बाद जानवरों की बीमारियों से मौते भी होती हैं इसलिए जिला प्रशासन, सेना और NDRF की मदद से इन गांवों में जानवरों के लिए दवाइयां उपलब्ध कराने पहुंचा है. धुबरी के अलावा काजीरंगा नेशनल पार्क में कई जनवरों पर बाढ़ की मार दिख रही है. कई गैंडे और हिरण जान बचाने के लिए ऊंची जगह ढ़ूढ रहे हैं. तो वहीं हाथी जान बचाने के लिए सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड


























