मांग के बावजूद BJP के स्टार प्रचारक ने UP के अलावा दूसरे राज्यों में चुनावी प्रचार क्यों नहीं किया?
योगी का चाहे जिन्ना बयान हो या फिर गर्मी निकाल देने वाला..मुख्यमंत्री की तरफ से ऐसे बयानों को लेकर विपक्ष से लेकर विश्लेषकों ने आलोचना तो खूब की, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इनका असर जरूर देखा गया. चुनाव के दौरान सांप्रदायिक ध्रुवीकरण वाले इस क्षेत्र में योगी के बयान खूब चले. स्थिति ये रही कि किसान आंदोलन के असर वाली इस बेल्ट में भी फायरब्रांड योगी रोज सवेरे ही मुद्दा बनाने में कामयाब रहे. हालांकि, ये काफी था या नाकाफी ये तो 10 मार्च को पता चलेगा, लेकिन यूपी की इस सबसे बड़ी जंग के चलते पंजाब, उत्तराखंड और गोवा से लेकर मणिपुर तक बीजेपी अपने इस स्टार प्रचारक का इस्तेमाल नहीं कर सकी. जबकि 14 फरवरी मणिपुर को छोड़कर तीनों राज्यों के चुनाव एक चरण में हो जाएंगे.


























