एक्सप्लोरर
‘जेल में मुझे कुरकुरे बिस्कुट भिजवा दें’, Mukhtar Ansari की ये डिमांड सुन जज साहब का ऐसा था रिएक्शन
बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी बेबस हो चुका है... एमपी-एमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी हुई... इस दौरान विशेष सत्र न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव के सामने मुख्तार अंसारी ने गुहार लगाई है... जेल में खाने पीने का सामान मुहैया करवाने की अपील की है... साथ ही कहा कि... कुरकुरे बिस्किट भी भिजवा दीजिये... आपको बता दें कि... बांदा से मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता नसीम हैदर भी कोर्ट में उपस्थित थे... इस दौरान मुख्तार ने गुहार लगाई की.. मेरे वकील के जरिए खाने पीने... का जरूरी सामान भिजवाने का आदेश कर दीजिए...
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























