एक्सप्लोरर
बरेली की ये भीड़ भयानक है, धर्म के नाम पर Corona के नियमों को ठेंगा | Suno UP
एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी की मार से करहा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बरेली में धर्मांधता की ऐसी भीड़ दिखाई दी. जिसने कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सभी सावधानियों की धज्जियां उड़ा कर रख दी. विरोेध के नाम पर हजारों की संख्या में लोेग सड़क पर निकल आए, पहले तो रैली बना कर पूरे शहर में प्रदर्शन किया. फिर जनसभा के नाम पर इस्लामिया मैदान में इकट्ठे हुए. इस दौरान कोरोना को लेकर सख्ती करने वाला प्रशासन भी मौन नजर आया. इतनी बड़ी भीड़ को कैसे सड़क पर आने की परमिशन मिली. कैसे इतनी बड़ी तादाद में लोग इकट्ठे हुए.एबीपी गंगा इस पर सवाल उठा रहा है. तस्वीरें इतनी भयावाह हैं कि दहशतजदा कर रही हैं, क्योंकि पिछले चौबीस घंटे में जिले में 235 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.
और देखें


























