एक्सप्लोरर
'मैं भी अपने शहीद पिता की तरह एक वीर फौजी बनना चाहती हूं'- अप्राजिता आचार्य ।
शुक्रवार को करगिर वॉर के पूरे 20 साल पूरे हुए। यह दिन हिंदुस्तानियों के लिए गर्व का दिन है।इसी खास मौके पर करगिर वॉर में शहीद हुए मेजर पद्मपाणी आचार्य की बेटी अप्राजिता आचार्य ने एबीपी न्यूज़ से खास बात की। अप्राजिता ने बताया की किस तरह से वे अपने शहीद पिता को नमन और याद करतीं हैं। उन्होंने बताया उनके इस दुनिया में आने से पहले ही मेजर पद्मपाणी आचार्य करगिर की लड़ाई के दौरान शहीद हो गए थे। अप्राजिता ने यह भी बताया की वो अपने शहीद पिता के बारे में कई वीरता की कहानियां सुनकर बड़ी हुईं हैं साथ ही वे अपने पिता की ही तरह एक वीर फौजी बनना चाहतीं हैं। देखिए रिपोर्ट...
और देखें
























