UP Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण के प्रत्याशियों को लेकर BJP ने अभी तक क्यों नहीं किया ये साफ?
पहले चरण का नामांकन खत्म होने के बाद...अब सबकी नजरें दूसरे चरण के प्रत्याशियों को लेकर है... सपा ने तो सभी 17 नगर निगम में महापौर के प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं...लेकिन भाजपा की तरफ से अभी भी सस्पेंस बरकरार है... आज भाजपा मुख्यालय में दूसरे चरण के प्रत्याशियों को लेकर अहम बैठक हुई... इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्षों के अलावा महामंत्री संगठन भी मौजूद रहे... बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी लखनऊ पहुंचे थे... आज की बैठक कई घंटे तक चली...और माना जा रहा है कि पार्टी ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है... जो बहुत जल्द सार्वजनिक हो जाएगी...
























