Mission 2022: Sultanpur में Owaisi, तो इन-इन जगहों पर है BJP, SP-BSP का कार्यक्रम | Hindi News
आज वैसे तो बुधवार का दिन है, लेकिन इस दिन को सियासत का बुधवार कहें तो ठीक रहेगा क्योंकि आज पूरे दिन यूपी में सियासी पारा काफी हाई रहने वाला है. आईये आपको पांच तस्वीरों के जरिए आज के कार्यक्रम की जानकारी देते हैं. आज सुल्तानपुर के दौरे पर असदुद्दीन औवैसी रहने वाले हैं. वहीं आज बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का चौथा दिन है. साथ ही साथ आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के कोऑर्डिनेटर और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. वहीं सपा का भी सम्मेलन का सिलसिला आज जारी रहेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल नौजवान किसान पटेल यात्रा के दूसरे चरण की आज शुरुआत करेंगे. वहीं इसके लिए कांग्रेस की भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 10 और 11 सितंबर को लखनऊ दौरे पर आ रही हैं.
























